रतोईया छठ घाट पर जमा है कचरा, पर्याप्त पानी भी नहीं
रतोईया छठ घाट पर जमा है कचरा, पर्याप्त पानी भी नहींरतोईया छठ घाट पर जमा है कचरा, पर्याप्त पानी भी नहींरतोईया छठ घाट पर जमा है कचरा, पर्याप्त पानी भी नहींरतोईया छठ घाट पर जमा है कचरा, पर्याप्त पानी भी...
रतोईया छठ घाट पर जमा है कचरा, पर्याप्त पानी भी नहीं सीढ़ियों की नहीं हो रही रंगाई-पुताई, व्रती को अर्घ्य देने में होगी परेशानी शेखपुरा शहर का यह प्रमुख छठ घाट, उमड़ती है भक्तों की भीड़ फोटो : शेखपुरा मनोज घाट : शेखपुरा के रतोईया छठ घाट की हालत। शेखपुरा, निज संवाददाता। नगर परिषद शेखपुरा द्वारा लाखों खर्च के बाद भी शहर के प्रमुख रतोईया छठ घाट पूरी तरह से बदहाल है। वहां कचरा जमा हुआ है। इसकी उड़ाही का काम अब तक शुरू नहीं किया गया है। सीढ़ियों की रंगाई-पुताई भी नहीं करायी जा रही है। पहले से जमा गंदा पानी को हटाकर स्वच्छ पानी भी भरना होगा। इस छठ घाट पर गाद एवं जमे पुराने दूषित पानी के कारण व्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानी होगी। यहां शहर के कटरा चौक, चांदनी चौक, लालबाग, खांड़पर, तरफा, धरमपुर, रामरायपुर, वाजिदपुर समेत कई मोहल्लों व आस-पास के गांवों से हजारों व्रती आते हैं। इस लंबे-चौड़े घाट पर दो दिनों तक मेला लगा रहता है। नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समाजसेवी इसे साफ करने का मन बना रहे हैं। लेकिन, अब तक शुरू नहीं हुआ है। इससे व्रतियों में काफी चिंता है। यहां सूर्य भगवान की मंदिर है। इस कारण काफी भीड़ जुटती है। घाट पर होते हैं मुंडन संस्कार : हर साल कार्तिक छठ पूजा में रतोईया छठ घाट पर दर्जनों बच्चों का मुंडन संस्कार कराया जाता है। समाजसेवी अजय कुमार मंटू, वार्ड पार्षद आनंदी यादव, सदन कुमार, रवि कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद व अन्य ने छठ घाट पर गंदगी व गाद की उड़ाही कर बोरिंग से साफ पानी भरवाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। घाट पर जाने का रास्ता दुरुस्त करने का विधायक ने दिया आदेश : विधायक विजय सम्राट ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए रास्ते की साफ सफाई कर उसे दुरुस्त करने का आदेश दिया है। घाट पर पीसीसी ढलाई काम को जल्द पूरा करने को कहा है। घाटों पर लगी पोल पर लाईट सही करने तथा सीढियों से काई हटाने को भी कहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि शहर के घाटों की युद्धस्तर पर सफाई करायी जाएगी। घाटों पर चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे। उसे दुरुस्त करने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। ताकि, व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।