Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफRambha Ekadashi Today Devotees Observe Fast for Lord Vishnu s Blessings

रंभा एकादशी आज, श्रद्धालु व्रत रखकर करेंगे भगवान विष्णु की आराधना

रंभा एकादशी आज, श्रद्धालु व्रत रखकर करेंगे भगवान विष्णु की आराधनारंभा एकादशी आज, श्रद्धालु व्रत रखकर करेंगे भगवान विष्णु की आराधनारंभा एकादशी आज, श्रद्धालु व्रत रखकर करेंगे भगवान विष्णु की आराधना

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 27 Oct 2024 05:24 PM
share Share

रंभा एकादशी आज, श्रद्धालु व्रत रखकर करेंगे भगवान विष्णु की आराधना पावापुरी, निज संवाददाता। कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की रंभा एकादशी का व्रत सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन भक्तगण उपवास रखकर भगवान विष्णु की आराधना करेंगे और उनसे सुख, समृद्धि, एवं जीवन में शांति की मंगल कामना करेंगे। रंभा एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और इसे सभी पापों का नाश करने वाला तथा मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग माना जाता है। पंडित अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु का पूजन विशेष फलदायी होता है। रंभा एकादशी व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है और उसे विष्णुलोक की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को विधि-विधान से करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। व्रत एवं पूजन विधि : रंभा एकादशी के दिन सुबह में स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु का पूजन करें। इस दिन व्रतधारी को निराहार रहते हुए दिनभर भगवान विष्णु के नाम का जाप और कथा का श्रवण करना चाहिए। रात को जागरण कर भगवान का भजन-कीर्तन करने से व्रत का पूर्ण लाभ मिलता है। व्रत कथा एवं अन्य मान्यताएं : रंभा एकादशी से जुड़ी पौराणिक कथाओं के अनुसार इस व्रत के प्रभाव से जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि रंभा एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ साधन है और उनके आशीर्वाद से भक्तों को जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें