Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRajgir Municipality Issues Notices to 19 Individuals for Non-compliance with PM Housing Scheme

रुपये लेकर आवास नहीं बनाने वाले 19 लोगों को नोटिस

रुपये लेकर आवास नहीं बनाने वाले 19 लोगों को नोटिसरुपये लेकर आवास नहीं बनाने वाले 19 लोगों को नोटिसरुपये लेकर आवास नहीं बनाने वाले 19 लोगों को नोटिसरुपये लेकर आवास नहीं बनाने वाले 19 लोगों को नोटिस

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 17 Jan 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on

राजगीर नगर परिषद ने राशि वसूली करने की दी चेतावनी कार्यपालक पदाधिकारी ने अविलंब निर्माण कराने का दिया आदेश राजगीर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुपये लेकर आवास नहीं बनाने वाले 19 लोगों को नोटिस दी गयी है। नगर परिषद ने निर्माण पूरा नहीं करने पर रुपये वसूली करने की चेतावनी भी दी है। कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने इन लोगों को अविलंब निर्माण कराने का आदेश दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 19 में से दो लोगों ने कार्य शुरू भी नहीं किया है। 17 लोगों ने रुपये लेने के बाद भी काम पूरा नहीं कराया है। निर्माण जल्द पूरा कर कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। जो आवास का निर्माण नहीं करेंगे, उनपर कार्रवाई करते हुए रुपये वसूल किये जाएंगे। जो परिवार खपड़ा, करकट की छत वाले घर या झुग्गी में निवास करते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनका भौतिक सत्यापन कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इन्हें मिला है नोटिस : महादेवपुर की मुन्नी देवी, चकपर के सियाराम सिंह, सबलपुर की साखो देवी, निचली बाजार की साबो देवी, गुलजारबाग की कमला देवी, बिचली कुआं के अमीरक साव, दांगी टोला की रेखा देवी, पंडितपुर की बबीता देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, जीतेन्द्र रविदास, कारू रविदास, कपूर देवी, संगीता देवी, राजेन्द्र साव, अर्जुन कुमार, प्रमिला देवी, संजू देवी और गुड़िया देवी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें