रेलवे वाले न्यूज में संशोधन
रेलवे ने पलटा निर्णय, नई दिल्ली के लिए इस्लामपुर से ही खुलेगी मगध रेलवे ने पलटा निर्णय, नई दिल्ली के लिए इस्लामपुर से ही खुलेगी मगधहटिया के रुट परिवर्तन बाद पटना से मगध चलाने का लिया गया था...
रेलवे ने पलटा निर्णय, नई दिल्ली के लिए इस्लामपुर से ही खुलेगी मगध हटिया के रुट परिवर्तन बाद पटना से मगध चलाने का लिया गया था निर्णय हिलसा, निज संवाददाता। मगध एक्सप्रेस के आरक्षित यात्रियों को होने वाली परेशानियों की समस्या के उभरने साथ ही रेलवे अपना निर्णय पलट दिया। रेलवे के अधिकारी अपने निर्णय में आंशिक संशोधन करते हुए नई दिल्ली की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस को पूर्व की तरह इस्लामपुर से ही खुलवाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से अब नई दिल्ली की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस अपने नीयत समय से रोजाना इस्लामपुर स्टेशन से ही खुलेगी। इसके लिए रेलवे सुबह में तिलैया, इस्लामपुर एवं फतुहा के रास्ते पटना तक जाने वाली हटिया एक्सप्रेस के रैक को बंद करके पुन: इस्लामपुर लौटाएगी, जो मगध एक्सप्रेस बनकर इस्लामपुर से खुलेगी। इसी प्रकार नई दिल्ली से आने वाली मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर तक आएगी और पुन: खाली रैक पटना वापस होगी, जो हटिया एक्सप्रेस बनकर खुलेगी। हटिया के रुट परिवर्तन बाद हटिया के साथ-साथ मगध एक्सप्रेस को भी पटना जंक्शन से खुलाने का निर्णय लिया गया था। रेलवे के इस निर्णय पर आरक्षित यात्रियों को लेकर विरोध की आशंका प्रबल हो गयी। मामला संज्ञान में आने के बाद सांसद कौशलेन्द्र कुमार की ओर से सहायक गौतम कुमार ने आश्वस्त किया था कि यात्रियों की परेशानी को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।