Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRail Over Bridge Construction Approved at Patel Chowk to Ease Traffic Congestion

शहर के पटेल चौक पर रेल ओवर ब्रीज बनाने का रास्ता साफ

शहर के पटेल चौक पर रेल ओवर ब्रीज बनाने का रास्ता साफ शहर के पटेल चौक पर रेल ओवर ब्रीज बनाने का रास्ता साफ

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 8 Jan 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on

शहर के पटेल चौक पर रेल ओवर ब्रीज बनाने का रास्ता साफ रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की मांग पर रेलवे ने डीपीआर बनाने का दिया आदेश रेल ओवर ब्रीज बनने से आमजनों को जाम से मिलेगी निजात शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पटैल चौक रेलवे गुमटी पर रेल ओवर ब्रीज बनने का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राज्यसभा सांसद व संसद की स्थायी समिति के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की मांग पर सरकार ने रेलवे को डीपीआर बनाने को कहा है। रेल ओवर ब्रीज बनने का रास्ता साफ होने पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मीडिया प्रभारी राहुल कमार ने सांसद से मिलकर इसके लिए साधुवाद दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि सांसद की मांग पर रेलवे ने बताया कि टेक्निकल फिजीबिलिटी रिपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। सांसद ने पिछले साल संसद की स्थायी समिति में पटेल चौक रेलवे गुमटी पर ओवर ब्रीज बनाने की मांग की थी। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से भी रेलवे को ज्ञापन सौंपा गया था। मीडिया प्रभारी ने बताया कि किसी स्थान पर रेल ओवर ब्रीज या अंडर ब्रीज बनाने पर फैसला करते वक्त ट्रेनों के संचालन, आवाजाही,, लोगों पर प्रभाव और व्यावहारिकता को संज्ञान में रखते हुए प्राथमिकता दी जाती है। बताते दें कि पटेल चौक रेलवे फाटक बंद रहने पर यहां महाजाम की स्थिति बन जाती है। रेल ओवर ब्रीज बनने से आम लोगों को काफी फयादा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें