Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPublication of Merit List for Gram Kachari Secretary Recruitment in Hilsa

ग्राम कचहरी सचिव बहाली के लिए हिलसा में मेधा सूची का हुआ प्रकाशन

ग्राम कचहरी सचिव बहाली के लिए हिलसा में मेधा सूची का हुआ प्रकाशनग्राम कचहरी सचिव बहाली के लिए हिलसा में मेधा सूची का हुआ प्रकाशनग्राम कचहरी सचिव बहाली के लिए हिलसा में मेधा सूची का हुआ प्रकाशन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 15 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम कचहरी सचिव बहाली के लिए हिलसा में मेधा सूची का हुआ प्रकाशन

ग्राम कचहरी सचिव बहाली के लिए हिलसा में मेधा सूची का हुआ प्रकाशन पांच ग्राम कचहरी के सचिव पद की होगी बहाली 837 लोगों ने ठोकी थी दावेदारी, 179 आवेदन रिजेक्ट पूना पंचायत में सबसे अधिक दावेदार, दूसरे नम्बर पर रेड़ी एक मार्च तक ली जाएगी आपत्ति, 10 मार्च तक जारी होगी अंतिम सूची 18 मार्च तक चयनित ग्राम कचहरी सचिव को मिल जाएगा नियोजन पत्र फोटो- 15सीकेहिलसा01 : हिलसा के प्रखंड सह अंचल कार्यालय की दीवाल पर चिपकायी गयी मेधा सूची को देखते ग्राम कचहरी सचिव पद के अभ्यर्थी। हिलसा, निज संवाददाता। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सचिव पद के निकाली गयी भर्ती के आलोक में हिलसा प्रखंड में शनिवार को प्रारंभिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया। इसके अनुसार फिलहाल हिलसा प्रखंड की पांच ग्राम कचहरियों यथा रेड़ी, कावा, इंदौत, अकबरपुर व पूना में सचिव पद की बहाली की जाएगी। इन पांच पंचायतों के लिए कुल 832 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया है। इन आवेदकों में से 179 आवेदनों को प्रारंभिक जांच में रिजेक्ट कर दिया गया। जबकि, शेष 658 आवेदन स्वीकृत किये गये। सबसे अधिक आवेदन ईबीसी वर्ग की आरक्षित पूना ग्राम कचहरी के लिए 275 आवेदन प्राप्त हुएौ इनमें से 53 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। दूसरे स्थान पर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रेड़ी ग्राम कचहरी रही। रेड़ी ग्राम कचहरी के लिए दो सौ 48 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 43 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। इसी प्रकार, तीसरे स्थान पर एससी वर्ग के लिए आरक्षित इंदौत ग्राम कचहरी रही। इंदौत ग्राम कचहरी के लिए 160 आवेदन प्राप्त हुएौ इनमें से 37 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। चौथे स्थान पर अनारिक्षत महिला वर्ग के लिए आरक्षित कावा ग्राम कचहरी रही। कावा ग्राम कचहरी के लिए 82 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 35 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। जबकि, पांचवे स्थान पर अनारक्षित वर्ग की अकबरपुर ग्राम कचहरी रही। अकबरपुर के लिए 71 आवेदन आये, जिनमें से 11 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया। विभागीय आदेश के अनुसार स्वीकृत आवेदनों पर एक मार्च तक आपत्ति ली जाएगी। आपत्ति के बाद 10 मार्च तक अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। अंतिम मेधा सूची में अव्वल स्थान पर रहने वाले आवेदक को 18 मार्च तक ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए नियोजन पत्र मिलेगा। अरपा ग्राम कचहरी के लिए अलग से आएगा विज्ञापन: ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित अरपा ग्राम कचहरी के सचिव पद के लिए अलग से विज्ञापन आएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा हिलसा प्रखंड के छह ग्राम कहचरी पद लिए विज्ञापन निकाला गया था। उनमें ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित अरपा ग्राम कचहरी भी शामिल थी। इसके लिए कुल 69 आवेदक आवेदन दिये थे। लेकिन, किसी में ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट नहीं था। सर्टिफिकेट नहीं रहने के लिए कमेटी द्वारा सभी आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया। इधर, आवेदक का दावा था कि ऑनलाइन में सर्टिफिकेट अपलोड का ऑप्शन ही नहीं था। तकनीकी दोष के कारण रद्द हुए अरपा ग्राम कचहरी के लिए निकट भविष्य में विज्ञापन निकाला जाएगा। चयनित ग्राम सचिवों के लिए खुशियों भरी होगी होली: पंचायतरी राज विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो चयनित होने वाले ग्राम कचहरी सचिवों के लिए रंगों का त्योहार होली खुशियों से भरी होगी। ऐसा इसलिए कि तय समय के अनुसार अंतिम ग्राम कचहरी सचिव के लिए अंतिम मेघा सूची 10 मार्च तक जारी हो जाएगी। अंतिम मेधा सूची जारी होने के साथ ही यह स्पष्ट हो कि कौन आवेदक किस ग्राम कचहरी के सचिव पद के लिए अव्वल स्थान पर है। ऐसी स्थिति में अव्वल स्थान पर रहने वाले आवेदक 14 मार्च को होने वाले होली पर्व जरुर हर्षोल्लास से मनाएंगे। कहते हैं अधिकारी आपत्ति के निराकरण बाद 10 मार्च को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 18 मार्च तक ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए चयनित आवेदकों को नियोजन पत्र मिल जाएगा। ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित अरपा ग्राम कचहरी पद के लिए जल्द विज्ञापन आने की संभावना है। अमर कुमार, बीडीओ, हिलसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें