Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफPublic Court Addresses Pension and Electricity Bill Issues in Ekangar Sarai

जनता दरबार में आए पेंशन व बिजली बिल सुधार के दर्जनों मामले

जनता दरबार में आए पेंशन व बिजली बिल सुधार के दर्जनों मामलेजनता दरबार में आए पेंशन व बिजली बिल सुधार के दर्जनों मामलेजनता दरबार में आए पेंशन व बिजली बिल सुधार के दर्जनों मामलेजनता दरबार में आए पेंशन व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 5 Nov 2024 06:40 PM
share Share

जनता दरबार में आए पेंशन व बिजली बिल सुधार के दर्जनों मामले फोटो : विधायक राकेश : एकंगरसराय राजद कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक राकेश कुमार रौशन व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक राकेश कुमार रौशन ने एकंगरसराय राजद कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों की समस्याएं सुनी। इसमें सबसे अकिधक सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बिजली बिल में गड़बड़ी के सुधार के मामले आए। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को मामले निपटारे करने का आदेश दिया। महावीर गोप ने चार माह से वृद्धा पेंशन नहीं आने की शिकायत की। वहीं पारिख, भातू बिगहा के दर्जनों ग्रामीणों ने दाखिलखारिज नहीं हाने की परेशानी बतायी। कहा कर्मचारी बार बार टाल मटोल कर रहा है। साथ ही नाली गली एवं पीसीसी ढलाई की समस्या भी बतायी। मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव शोभी यादव, प्रखंड अध्यक्ष बलराम मिस्त्री, कपूर यादव, प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, उमाशंकर, शैलेश यादव, दिनेश उर्फ जॉर्ज, योगेंद्र उर्फ दारा सिंह, बम बम यादव, मनोज यादव, जेपी यादव, भूषण यादव, सुधीर यादव, सरयुग प्रसाद यादव, सीताराम यादव, गौरीशंकर चंद्रवंशी, मनोज यादव व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें