17 सूत्री मांगों को लेकर खेग्रामस का धरना
इस्लामपुर में भाकपा-माले और खेग्रामस के बैनर तले 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। भाकपा माले के सचिव उमेश पासवान ने कहा कि राज्य सरकार के सर्वे में बिहार की गरीबी की गंभीर स्थिति उजागर हुई है।...

इस्लामपुर, निज संवाददाता। भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर संगठन (खेग्रामस) के बैनर तले बुधवार को 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। भाकपा माले प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने कहा कि राज्य सरकार के सामाजिक-आर्थिक सर्वे में बिहार की गरीबी की भयावह स्थिति सामने आई है। उन्होंने दलितों और गरीबों के लिए 72,000 रुपये से कम आय का प्रमाण पत्र, लघु उद्यमियों के लिए दो लाख रुपये की सहायता, जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का काम या बेरोजगारी भत्ता, मजदूर कल्याण बोर्ड में पंजीकरण, मनरेगा मजदूरों को पीएम आवास योजना का लाभ, 200 दिन काम, विधवा-दिव्यांगों को 3000 रुपये पेंशन, प्रीपेड मीटर हटाने और गरीबों का बिजली बिल माफ करने की मांग उठाई। मौके पर जनार्दन प्रसाद, मो. इरफान, रामाधीन चौहान, सुरेश राम, कृष्णा दास आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।