Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsProtests Continue Until Mouth of Muhane River is Opened Social Workers in Harnaut

मुहाने का मुंह खुलने तक जारी रहेगा आंदोलन

मुहाने का मुंह खुलने तक जारी रहेगा आंदोलनमुहाने का मुंह खुलने तक जारी रहेगा आंदोलनमुहाने का मुंह खुलने तक जारी रहेगा आंदोलनमुहाने का मुंह खुलने तक जारी रहेगा आंदोलन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 15 Jan 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on

मुहाने का मुंह खुलने तक जारी रहेगा आंदोलन हरनौत में समाजसेवियों ने बैठक में लिया निर्णय हरनौत, निज संवाददाता। मुहाने नदी का मुंह खोले जाने को लेकर उदेरा स्थान बराज का सांसद कौशलेंद्र कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, विधायक कृष्ण मुरारी शरण समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मुहाने नदी के उद्गम स्थल पर बंद मुंह का स्थल निरीक्षण किया। यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे हजारों किसानों को लाभ होगा। नदियां पानीदार हो जाएंगी। हरनौत, चंडी समेत कई प्रखंडों में पानी की किल्लत भी खत्म हो जाएगी। लेकिन, मिहाने नदी का मुनह खुलने तक आंदोलन जारी रहेगा। समाजसेवी चंद्रउदय कुमार ने कहा कि नदी का मुंह खोले जाने को लेकर कई प्रखंडों के सामाजिक कार्यकर्ता वर्षों से आंदोलन करते आ रहे हैं। हिलसा क्षेत्र के पूर्व मुखिया साधु शरण सिंह ने उदेरा स्थान पर बंद मुंह को खुलवाने के लिए 72 दिनों का आंदोलन किया था। हम उनके आंदोलन को जाया नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। अधिकारियों को इसके लिए कई निर्देश भी दिए गए हैं। लेकिन, ये आदेश ठंडे बस्ते या फाइलों में ही गुम नहीं होनी चाहिए। मुहाने नदी में जल प्रवाहित हो इसके लिए इस बात को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी है। लेकिन, डर है कि चुनाव का समय आया है। इसलिए सरकार इस काम को लेकर सजगता दिखा रही है। इसलिए बैठक में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में निर्णय लिया है कि जब तक मुहाने नदी का मुंह नहीं खोला जाएगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मौके पर रामप्रवेश सिंह, शीलभद्र महतो, फणीभूषण पांडेय, सुनील कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें