Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफProblems caused by dust blowing during loading in railway rack points

रेलवे रैक प्वाईट में लोडिंग के दौरान धूल उड़ने से हो रही परेशानी

शेखपुरा। स्थानीय रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते एवं रैक प्वाइंट में पत्थर लोडिंग के दौरान कंपनियों के द्वारा पानी नहीं गिराने से काफी मात्रा में धूल उड़ रही है। पत्थर कंपनियों द्वारा पत्थर लोडिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 1 March 2021 07:51 PM
share Share

शेखपुरा। स्थानीय रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते एवं रैक प्वाइंट में पत्थर लोडिंग के दौरान कंपनियों के द्वारा पानी नहीं गिराने से काफी मात्रा में धूल उड़ रही है। पत्थर कंपनियों द्वारा पत्थर लोडिंग के क्रम में नियमों का पालन नहीं करने से प्लेटफार्म पर भी धूल उड़ रही है। धूलकण उड़ने से रेलयात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण रंजय कुमार, हर्ष राज, छोटू कुमार ने बताया कि पत्थर लोडिंग से धूल घरों में प्रवेश कर रहा है। हमलोगों को जीना मुश्किल हो रहा है। इधर, रेल प्रबंधक भागवत दास ने बताया कि पत्थर लोडिंग करने वाली कंपिनयों के मालिकों को नोटिस भेजा गया है। लोडिंग देखते हुए पर्यावरण के तहत नियमों का पालन किया जायेगा। नि.सं.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें