काम की खबर : 6 फीडरों से 4 घंटे नहीं होगी बिजली की आपूर्ति
काम की खबर : 6 फीडरों से 4 घंटे नहीं होगी बिजली की आपूर्ति काम की खबर : 6 फीडरों से 4 घंटे नहीं होगी बिजली की आपूर्ति
काम की खबर 6 फीडरों से 4 घंटे नहीं होगी बिजली की आपूर्ति बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, नालंदा में शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य होना है। इस कारण 20 जनवरी को दिन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक छह 33 केवी फीडरों से बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिहारशरीफ संचरण प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शिशिर शंकर ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य होने के कारण नालंदा, रैतर, सैदपुर, बेन, मेघीनगवां तथा पटेल एग्री राइस मिल फीडरों को नालंदा ग्रिड उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसके कारण जुआफर, जगदीशपुर, नानंद, सब्बैत, सैदपुर, बेन, रैतर, मेघीनगवा, नालंदा, नीरपुर आदि गांवों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।