Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPower Outage Alert 12-Hour Electricity Cut in Sohsarai for Transformer Installation

सोहसराय इलाके में आज 12 घंटे गुल रहेगी बत्ती

सोहसराय इलाके में आज 12 घंटे गुल रहेगी बत्तीसोहसराय इलाके में आज 12 घंटे गुल रहेगी बत्तीसोहसराय इलाके में आज 12 घंटे गुल रहेगी बत्तीसोहसराय इलाके में आज 12 घंटे गुल रहेगी बत्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 7 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
सोहसराय इलाके में आज 12 घंटे गुल रहेगी बत्ती

काम की खबर सोहसराय इलाके में आज 12 घंटे गुल रहेगी बत्ती पावर सब स्टेशन में लगाया जाएगा 10 एमवीएम का ट्रांसफॉर्मर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेगी बिजली की आपूर्ति बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शहर के सोहसराय बाजार और इसके आसपास के इलाके में मंगलवार को 12 घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। 17 नवंबर के पास स्थित पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। इसके कारण पीएसएस के आठ फीडरों से पूरे दिन बिजली नहीं मिलेगी। विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के कारण सुबह आठ से रात आठ बजे तक पीएसएस के सोह-वन, आशानगर, सोहडीह, इंटस्ट्रीयल, न्यू नार्थ, मंडाच्छ, पिचासा और पीएचईडी फीडरों से जुड़े शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि नया पावर ट्रांसफॉर्मर लग जाने पर सोहसराय पीएसएस की क्षमता 35 से बढ़कर 40 मेगावाट हो जाएगी। इससे खासकर गर्मी में बिजली की अधिक मांग होने पर लोडशेडिंग की समस्या नहीं आएगी। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि घरों में पानी का इंतजाम कर लें। ताकि, बिजली आपूर्ति प्रभावित होने पर परेशानी उठानी न पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें