Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPolytechnic College Women s Volleyball Team Shines at State-Level Competition Without Coach

पॉलिटेक्निक कॉलेज : कोच हैं न मिला प्रशिक्षण, फिर भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया बेहतर प्रदर्शन

पॉलिटेक्निक कॉलेज : कोच हैं न मिला प्रशिक्षण, फिर भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया बेहतर प्रदर्शन पॉलिटेक्निक कॉलेज : कोच हैं न मिला प्रशिक्षण, फिर भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 9 Feb 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
पॉलिटेक्निक कॉलेज : कोच हैं न मिला प्रशिक्षण, फिर भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया बेहतर प्रदर्शन

पॉलिटेक्निक कॉलेज : कोच हैं न मिला प्रशिक्षण, फिर भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया बेहतर प्रदर्शन कॉलेज की महिला वॉलीबॉल टीम ने उमंग प्रतियोगिता में हासिल किया रनर-अप का खिताब 3 से 8 फरवरी तक पाटलिपुत्र स्टेडियम में करायी गयी थी राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता कॉलेज में नामांकित प्रथम वर्ष की छात्राएं ने बेहतर प्रदर्शन कर बढ़ाया जिले का मान फोटो : पॉलिटेक्निक खिलाड़ी : पाटलिपुत्र स्टेडिएम में महिला वॉलीबॉल की राज्यस्तीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद प्रशस्ति पत्र दिखातीं महिला खिलाड़ी व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की महिला खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले व संस्थान का नाम रौशन किया है। विज्ञान प्राविधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पाटलिपुत्र स्टेडियम में 3 से 8 फरवरी तक उमंग कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता करायी गयी थी। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बेहतर प्रदर्शन करने पर टीम की छात्राओं और उनके समन्वयक शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह गर्व की बात है कि इन खिलाड़ियों ने कम समय में बिना किसी कोच की मदद से अपनी मेहनत के व टीम भावना के बल पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है। कोच नहीं रहने की वजह से महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी नहीं करायी गयी। फिर भी बेहतर प्रदर्शन करना संस्थान के लिए बड़ी बात है। राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में सूबे के कई तकनीकी संस्थानों के खिलाड़ियों ने कई विधाओं यथा, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, कबड्डी और अन्य खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया। पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जीवन का अंग : प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद का भी अहम योगदान है। खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के साथ मानसिक दृढ़ता और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करना है। संस्थान की प्रथम वर्ष की छात्राएं कोमल, अंशु, श्रेया, अंजलि, गौरी, शिखा, राखी, मानसी और अनन्या ने टीम भावना से खेलकर शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने कहा कि कोच की व्यवस्था करा दी जाए तो कई विधाओं में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिल सकेगा। खिलाड़ियों को मागदर्शित करने में संस्थान के शिक्षक प्रो. विवेक, अंशु कात्यायन, राजेश, सतवंत व मोनिका का भी अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें