दवा पिला सीएस ने की पोलियो उन्मूलन की शुरुआत
दवा पिला सीएस ने की पोलियो उन्मूलन की शुरुआत दवा पिला सीएस ने की पोलियो उन्मूलन की शुरुआत
दवा पिला सीएस ने की पोलियो उन्मूलन की शुरुआत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डा संजय कुमार, एसीएमओ डॉ भास्वराज कटार द्वारा बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाकर सदर अस्पताल से की गयी। सिविल सर्जन ने बताया कि पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है। यह अभियान 17 से 21 नवंबर तक चलाया जाएगा। अभियान में लगभग एक लाख 51 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में 285 टीमें बनायी गयी हैं, जो घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाएगी। इसके अतिरिक्त 57 ट्रांजिट टीमें एवं पांच मोबाइल टीमें तैनात की गयी हैं, जिसके द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक जगहों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। मौके पर यूनिसेफ के प्रतिभा झा, वैक्सीन कॉल चैन मैनेजर परमानंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, बीएमसी आबिद अली, अजिताभ रंजन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।