पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से काफी मात्रा में शराब बरामद, 4 गिरफ्तार
पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से काफी मात्रा में शराब बरामद, 4 गिरफ्तारपुलिस लिखी स्कॉर्पियो से काफी मात्रा में शराब बरामद, 4 गिरफ्तारपुलिस लिखी स्कॉर्पियो से काफी मात्रा में शराब बरामद, 4 गिरफ्तारपुलिस लिखी...
पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से काफी मात्रा में शराब बरामद, 4 गिरफ्तार कार पर सवार सभी थे नशे की हालत में, पुलिस को दे रहे थे चकमा गुप्त सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान की कार्रवाई फोटो : पुलिस शराब : स्कॉर्पियो, जिसमें मिली थी शराब। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सोहसराय थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मोगलकुआं मोहल्ला से पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की। वाहन से चालक समेत चार धंधेबाजों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि स्कॉर्पियो पर भारी मात्रा में शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद रांची रोड में वाहन चेकिंग लगायी गयी। चेकिंग के दौरान रात दो बजे एक स्कॉर्पियो तेजी से लोहगानी मोहल्ला की ओर जा रही थी। पुलिस पदाधिकारियों ने उसे रोककर तलाशी ली। तब उसपर रखी तीन बोरों में लगभग 150 लीटर देसी शराब बरामद हुई। स्कॉर्पियो पर लोहगानी निवासी रवींद्र पासवान, चालक लालू कुमार, परशुराम पासवान और जितेंद्र पासवान सवार थे। सभी को थाना ले जाया गया। वहां जांच में पता चला के सभी ने शराब पी रखी थी। पूछताछ में पता चला कि यह शराब मलबिगहा से लायी जा रही थी। शराब लोहगानी के एक धंधेबाज को डिलीवरी करनी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जवानों को चकमा देने के लिए गाड़ी पर पुलिस लिखी हुई थी। हालांकि, शहर में चर्चा है कि यह गाड़ी उत्पाद विभाग में भाड़ा पर चलता है। चालक छापेमारी के बाद मिली शराब की खेप को अधिकारियों की नजर से बचा कर दोस्तों की मदद से बेचने जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।