Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPolice Officers Promote Social Service Through Blood Donation During Police Week

रक्तदान महादान: पुलिस अधिकारियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का दिया संदेश

रक्तदान महादान: पुलिस अधिकारियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का दिया संदेशरक्तदान महादान: पुलिस अधिकारियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का दिया संदेशरक्तदान महादान: पुलिस अधिकारियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 27 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
रक्तदान महादान: पुलिस अधिकारियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का दिया संदेश

रक्तदान महादान: पुलिस अधिकारियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का दिया संदेश पुलिस सप्ताह में सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम और नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने की पहल, समाज सेवा और सुरक्षा का लिया संकल्प फोटो : पुलिस ब्लड : सदर अस्पताल के ब्लड बैंक मे गुरुवार को पुलिस सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर में शामिल डीएसपी तारकेश्वर प्रसाद सिंह और श्याम किशोर रंजन व अन्य । बिहारशरीफ, एक संवाददाता । पुलिस सप्ताह के समापन के अवसर पर गुरुवार को जिले के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। इसके तहत एक सप्ताह तक थानों में सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम और नशा मुक्ति, पौधरोपण समेत कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर डीएसपी तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्तियों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने कहा कि पुलिस समाज का एक अभिन्न अंग है और इस तरह के कार्यों से जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत होती है। कहा कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की मदद करना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक बनाना है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान : शिविर में पुलिस लाइन और विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों में डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और जवान शामिल थे। रक्तदान करने वाले एक पुलिसकर्मी ने कहा कि हम दिन-रात समाज की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, लेकिन जब किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिलता है, तो हमें बेहद संतोष मिलता है। रक्तदान करके अगर किसी की जान बच सकती है, तो यह हमारे लिए गर्व की बात है। शिविर में मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, मो. अजहरूद्दीन, रोबिन कुमार यादव, सुशील कुमार राहुल, राजमणि, सुमन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार, अंशुमाला, लक्ष्मी भारती, संजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार, संजना कुमारी, सिंपी कुमारी, बबलू कुमार, संध्या कुमारी, मिनी कुमारी, नीतीश कुमार, ज्योति कुमारी, अरविंद कुमार, रंजय कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें