लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने पर 2 ठग गिरफ्तार
गिरियक थाना की पुलिस ने की कार्रवाई लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने पर 2 ठग गिरफ्तार लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने पर 2 ठग गिरफ्तार
गिरियक थाना की पुलिस ने की कार्रवाई पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक थाना पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े धंधे का भंडाफोड़ किया है। लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पांच मोबाइल, दो लाख 15 हजार रुपये, डेबिट कार्ड, वीजा कार्ड आदि बरामद किये गये थे। साइबर पोर्टल पर इनके खिलाफ कई राज्यों से शिकायत दर्ज की गयी है। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि ठगों का गिरोह आदित्य बिड़ला कैपिटल फाइनेंस कंपनी नाम पर व सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया और मरकट्टा बाजार से कोयरी बिगहा गांव निवासी मंटू कुमार व नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार बिंद, मुश्ताक अंसारी, विभाकर चौधरी, सूरज कुमार, गजेन्द्र कुमार सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।