Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPolice Arrests Pregnant Woman for 15 Liters of Illegal Alcohol Sends Her to Jail with Baby

शेखपुरा 01

जयरामपुर थानाक्षेत्र के बढ़नपुरा गांव में एक गर्भवती महिला सुरजी देवी को 15 लीटर शराब के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया। महिला के पति की मृत्यु के बाद, उसके छह बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उस पर थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 9 Jan 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on

आरोप - थानेदार ने थाना बुला 15 लीटर शराब थमा गर्भवती महिला को भेजा जेल एक साल की पुत्री भी मां के साथ गई जेल, छह मासूम बच्चे भूखे - प्यासे तड़प रहे पति की मौत के बाद महिला पर छह बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेबारी थानाध्यक्ष ने कहा आरोप गलत, महिला के घर के समीप ही बरामद हुआ था शराब 09 शेखपुरा 01 मां की जमानत कराने शेखपुरा कोर्ट आये बच्चे लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शराबबंदी कानुन की बेरहम मार छह मासूम बच्चों को झेलनी पड़ रही है जिसमें मानवता कराह रही है। इंसानियत और मानवता के साथ खिलबाड़ का यह मामला जयरामपुर थानाक्षेत्र के बढ़नपुरा गांव का है। जहां 15 लीटर चुलाई शराब के मामले में सात माह की गर्भवती विधवा महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जेल जाने वाली महिला सुरजी देवी है जो कुल छह बच्चों की मां है। विडंबना यह है कि गर्भ में पल रहे नन्हीं जान के साथ एक साल की मासूम सुनीता कुमारी को भी मां के साथ जेल में रहना पड़ रहा है। महिला के पति की अगस्त माह में ही करंट लगने से मौत हो गई थी और घर में कोई मर्द नहीं है। एक बूढ़ी सांस है और घर चलाने से लेकर पालन पोषण करने तक की जिम्मेबारी जेल गई महिला पर ही थी। महिला के जेल चले जाने से पांच बच्चों को फांकाकशी पर जीवन जीना पड़ रहा है। पतोहु की बेल कराने आई सास गुलेश्वरी देवी ने कहा कि घटना के दिन वो बेटी से मिलने राजगीर गई थी। वही महिला की बड़ी बेटी संगीता कुमारी ने बताया कि 27 दिसंबर की शाम को जयरामपुर थानाध्यक्ष विवेक चैघरी की टीम ने घर पर छापा मारा था जिसमंे कुछ बरामद नहीं हुआ था। 28 दिसंबर को थानाध्यक्ष ने महिला को थाना पर बुलाया और 15 लीटर चुलाई शराब थमाकर सात माह की गर्भवती महिला को जेल भेज दिया। मां के साथ एक साल की मासूम सुनीता को भी जेल जाने दिया गया। शेष अन्य बच्चें संगीता, अनीता, धीरज, नीरज, अनिता और गिरजा कुमारी को मां के जेल जाने पर दर - दर की ठोकर खां रहे है। आसपड़ोस के लोग के दिये गये निवाले पर ही इन बच्चों का गुजर - बसर हो रहा है। आरोप गलत, शराब बरामदगी की वीडियो रिर्काडिंग जयरामपुर थानाध्यक्ष विवेक चैधरी ने अपने उपर लगाये गये आरोप को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि महिला के घर के समीप ही 15 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई है। महिला के शराब बेचे जाने की सूचना पहले से मिल रही थी। छापेामरी के दिन महिला फरार हो गई थी। अगले दिन महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बरामदगी से लेकर गिरफ्तारी तक का वीडियो रिकार्डिंग है। 2 नवादा और गया की तरह गंगा नदी का पानी स्टोर होगा शेखपुरा में डीएम ने गंगा नदी का पानी शेखपुरा लाने का प्रस्ताव भेजा सरकार को पहाड़ में खनन से हुए गहरे तालाब में गंगा का पानी होगा स्टोर शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता प्राय; सुखाड़ की मार झेलने वाले शेखपुरा जिला भी अब गंगा नदी के पानी से तर होगा। डीएम आरिफ अहसन ने गंगा का पानी शेखपुरा लाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। क्यास लगाया जा रहा है कि सीएम के प्रगति यात्रा में शेखपुरा आने पर इसकी घोषण हो सकती है। गंगा नदी का पानी शेखपुरा लाने के प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि करते हुए डीएम ने कहा कि अभी प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद डीपीआर तैयार होगा। डीएम ने बताया कि भेजे गये प्रस्ताव में समीप के सूर्यगढ़ा से पाइप लाइन के द्वारा या फिर नवादा के स्टोरेज से गंगा नदी का पानी शेखपुरा लाने का प्रस्ताव दिया गया है। डीएम ने बताया कि यहां पानी स्टोरेज के लिए कोई लागत नहीं पड़ेगी। पानी स्टोर करने का प्रस्ताव पहाड़ के खनन से हुए बड़े और गहरे तालाब में पानी स्ओर किया जायेगा। गंगा का पानी शेखपुरा में स्टोर किये जाने का सपना पूरा होता है तो प्रत्येक साल सुखाड़ की मार से कराहने से जिला को निजात मिल सकती है। पटवन का सपना पूरा हो सकता है और गर्मी के दिनों में जो वाटर लेबल काफी नीचे चला जाता है उससे निजात मिल सकती है। इतना ही नहीं लोगों को धर्म कर्म के लिए अभी जो गंगा नदी का दौड़ लगाना पड़ता है वो शेखपुरा मंे ही पूरा हो सकता है। पहाड़ खनन गहरे और बड़े तालाब की बात की जाय तो चांदी, पचना, बरुई, सुदासपुर, बाजिदपुर, चकंदरा में इतना गहरा तालाब बन गया है कि यदि एक वार लवालव भर जाय तो फिर सूखने में सालों लग सकता है। कहीं 80 फीट गहरा और 500 मीटर चैड़ा तालाब बन गया है। 3 एचएमपीभी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट सदर अस्पताल में 20 वेड का बना विशेष वार्ड आरटीपीसीआर और आंक्सीजन प्लांट को किया गया एक्टिव लोगों को मास्क लगाकर ओर खंसी सर्दी बाले से दूरी बनाये रखने की अपील देश में अबतक आठ मरीज मिला 09 शेखपुरा 02 सदर अस्पताल में चालु आंक्सीजन प्लांट शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता देश में एचएमपीभी वायरस की दस्तक के साथ ही शेखपुरा का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। सरकार के आदेश पर सदर अस्पताल मंे 20 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है। वही आंक्सीजन प्लांट और आरटीपीसीआर को एक्टिव कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य महकमा के द्वारा एडवायजरी जारी कर लोगों को सतर्क किया गया है। एसीएमओ डाॅ0 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से एचएमपीभी वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। एसीएमओ ने कहा कि कोरोना की तरह इस वायरस को लेकर ज्यादा पैनिक होने की जरुरत नहीं है। यह वायरस अधिकतम छह दिनो तक इंसान को परेशान कर सकता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गो और कम इम्यूनिटी वाले इंसान में यह वायरस अटैक कर सकता है। इस वायरस के अटैक से बुखार, सर्दी, खांसी, नाक बंद, गला में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और कमजोरी होती है। समय पर इलाज होने पर मरीज स्वस्थ्य हो जाता है। कोराना की तरह यह वायरस भयावह ओर जानलेवा नहीं है पर लोगो को सतर्क रहना आवश्यक है। आंक्सीजन प्लांट और आरटीपीसीआर जांच को किया गया एक्टिव एचएमपीभी वायरस को लेकर सदर अस्पताल में आंक्सीजन प्लांट और आरटीपीसीआर जांच को एक्टिव कर दिया गया है। एसीएमओ ने बताया कि सदर अस्पताल के आंक्सीजन प्लांट को चालु कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी पीएचसी को आंक्सीजन सिलेंडर को स्ओर करने को कहा गया है। फिलहाल आरटीपीसीआर जांच को रेडी टू मोड में रखा गया है। सरकार का आदेश मिलते ही आरटीपीसाआर जांच शुरु कर दिया जायेगा। एसीएमओ ने बताया कि आंक्सीजन प्लांट को 15 दिन पहले ही चालु कर दिया गया है। वही एचएमपीभी वायरस के फैलाव को देखते हुए 20 बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है। एडवायजरी जारी कर लोगों को किया सतर्क एसीएमओ ने एडवायजरी जारी कर जिला के लोगों को सतर्क किया है। एसीएमओ ने बताया कि लोगों को मास्क लगाकर चलना चाहिए। इसके साथ ही दिन में कई दफा साबुन से हाथ की सफाई करनी चाहिए। वही सर्दी और खासंी से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहना आवश्यक है। एसीएमओ ने बताया कि खासंते और झींकते समय मुंह पर कपड़ा अवश्य रखे। सदर अस्पताल में आंक्सीजन वाले वेड को भी चालु कर दिया गया है। इमरजेंसी, एसएनसीयू और आंपरेशन थियेटर में पाइप से आंक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। 4 विधान परिषद सदस्य के नामांकन में जिला से गये कई लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता एनडीए की ओर से विधान परिषद प्रत्याशी बनाये गये घाटकुसुम्भा के जिला पार्षद ललन प्रसाद ने पटना में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम की मौजुदगी में पर्चा दाखिल किया गया है। विधान पार्षद प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने के लिए जिला से भी भारी संख्या में लोग पटना पहुंचे है। एक काफिला पूर्व विधायक रंघीर कमार सोनी के साथ गया। रंधीर कुमार सोनी के साथ ललन प्रसाद पहले सीएम हाउस पहुंचे जहां नामांकन के लिए काफिला निकला। इसके अलावा नामांकन में भाग लेने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष डाॅ0 अर्जुन प्रसाद, भगवान प्रसाद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में घाटकुसुम्भा प्रखंड के लोग पटना पहुंचे थे। नामांकन के बाद समर्थकों ने ललन प्रसाद को फुल मालाओं से लाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें