Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफPneumonia Prevention Through Vaccination Child Health Focus by Dr Amarendra

शेखपुरा 02

शेखपुरा में शिशु अस्पताल का उद्घाटन करते हुए डॉ. अमरेंद्र ने कहा कि बच्चों में निमोनिया सबसे घातक रोग है, खासकर ठंड के दिनों में। उन्होंने निमोनिया से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध मुफ्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 24 Nov 2024 08:57 PM
share Share

1 निमोनिया से बचाव का सरल उपाय टीकाकरण - डाॅ0 अमरेंद्र शिशु अस्पताल की शुरुआत शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सीजन के अनुसार बच्चों में बीमारी होती है। खासकर ठंड के दिनों में नवजात को सबसे घातक रोग निमानिया होता है। निमोनिया सें बचाव का सबसे सरल और आसान तरीका सरकारी अस्पतालों में मिलने वाला मुफ्त टीका लगवाना है। ये बातें शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ0 अमरेंद्र कुमार ने शहर के वाइपास रोड में शिशु अस्पताल की शुरुआत करते हुए कही। डाॅ0 अमरेंद्र ने कहा कि शुन्य से लेकर पांच साल तक बच्चो ंको विशेष देखभाल की जरुरत है। खासकर नियोनिया रोग ऐसे तो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है पर बच्चों का इम्यूनिटी पावर कम रहने के कारण यह रोग सबसे अधिक बच्चों में होता है। शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि जिला के सभी सरकारी अस्पताल में निमोनिया रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीका दिया जाता है। बच्चो को मौसम के बदलाव के अनुसार बीमारी होती है। जिसमें गरमी में डायरिया का प्रकोप होता है। बरसात के दिनों मे तो सभी को पानी को उबालकर पीना चाहिए। इससे पहले सेवानिवृत एचएम ब्रज किशोर सिंह और नवल प्रसाद सिंह ने सुयक्त रुप से फीता काटकर इस शिशु अस्पताल की शुरुआत की। 2 नीतीश सरकार सभी धर्म, सभी वर्ग और सभी के लिए कर रही विकास - मंत्री प्रभारी मंत्री ने शेखपुरा में किया वृद्धजन आश्रय स्थल की शुरुआत 24 शेखपुरा 01 वृद्धजन आश्रय स्थल की शुरुआत करती मंत्री व अन्य लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नीतीश कुमार बिहार में सभी धर्म, सभी वर्ग और बिहार के सभी लोगों का समान भाव से विाकस कर रहे है। इसी का उदाहरण है कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में वृद्धजन आश्रय स्थल खोल जा रहा है। ये बातें राज्य की परिवहन मंत्री व जिला के प्रभारी शीला मंडल ने शहर के बाइपास रोड चकदिवान में वृद्धजन आश्रय स्थल की शुरुआत करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि इस आश्रय स्थल में रहने वाले संवासिनों को सरकार स्वास्थ्य से लेकर खाने - पीने की अच्छी व्यवस्था कर रही है। अभी शेखपुरा नगर परिषद के द्धारा किराये के मकान में इस आश्रय स्थल को खोला गया है। मंत्री ने फीता काटकर इस आश्रय स्थल की शुरुआत की और यहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। नप के एक्जक्ूटिव अफसर विनय कुमार ने बताया कि अभी 50 बेड से किराये के मकान में बृद्धजन आश्रय स्थल की शुरुआत की जा रही है। इसमें रहने वाले वृद्धजनों को नाश्ता, दोपहर और रात का पौष्टिक युक्त भोजन के साथ सुबह और शाम चाय नाश्ता भी दिया जायेगा। आश्रय स्थल में रहने वाले निवासियों की सेवा सत्कार के लिए आउटसोर्सिंग से डाॅक्टर, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, सफाईकर्मी और केयर टेकर सहित अन्य कर्मियों की व्यवस्था की गई है। इससे पहले नप के द्वारा शहर के गिरिहिंडा में 25 वेड का आश्रय स्थल चलाया जा रहा है। 3 सीएम नीतीश कुमार की करिश्माई नेतृत्व सभी पर भारी - श्रवण कुमार कहा 2025 का विधानसभा चुनाव में विपक्षी का होगा सुपड़ा साफ कम पड़ा टाउन हांल जितना अंदर उससे दो गुना लोग को रहना पड़ा बाहर कार्यकर्ता सम्मेलन में सोनी मुखिया का दिखा दम 24 शेखपुरा 02 शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार के लोगों के स्नेह और प्यार की बदौलत सीएम नीतीश कुमार का करिश्माई नेतृत्व आज की तारीख में सभी पर भारी पड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि बिहार में हुए चार सीट के उपचुनाव में विपक्षी का सूपड़ा साफ हो गया। ये बातें राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शेखपुरा में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कही। मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में जो विकास का कार्य किया है वो पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। कार्यकर्ताओं को ललकारते हुएए मंत्री ने कहा कि इस जिला का दोनों सीट जदयू का रहा है पर कुछ कमी वेश के कारण एक सीट खाये है जिसे पाने का एक - एक कार्यर्ताओं को करना है। मंत्री ने कहा कि पति - पत्नी की राज में लूट खसोट और अपराध चरम पर था पर आज सीएम की दूरदर्शी नीति के कारण बिहार चैहमुखी विकास के पथ पर है। मंत्री ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव को फस्र्ट डिवीजन से पास करेंगे। मंत्री ने इस भव्य आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी की जमकर प्रशंसा की। इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत दीप जलाकर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार एवं अन्य लोगों के द्वारा जोरदार तरीके से किया गया। सम्मेलन में जिला की प्रभारी मंत्री व राज्य सरकार की परिवहन मंत्री शाीला मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए जो - जो काम किया है वो पूरे देश के लिए मिसाल है। पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी का आरक्षण, सरकारी नौकरी में 35 फीसदी का आरक्षण, साईकिल योजना सहित कई अन्य गिनगिनत काम है जो आज बिहार में महिला सशक्तिकरण का पर्याय बन चुका है। पूर्व सांसद चंद्रश्ेवर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि पिछड़ा समाज को हासिए से उठाकर मुख्य धारा में लाने का काम किया है। खासकर पंचयाती राज व्यवस्था और सरकारी नौकरी में आरक्षण देकर बड़ा काम किया है। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि आज दलितों के उत्थान के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है जिससे दलितों का हर तरह का लाभ मिल रहा है। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी ने किया और मंच का संचालन प्रमोद चंद्रवंशी ने किया। समारोह को पूर्व राज्य सभा सांसद कहकशा प्रवीण, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, सुल्तानगंज विधायक रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री राजकुमार सिंह, सुनील कुमार सहित स्थानीय नेताओं ने संवोधित किया। भीड़ के कारण कम पड़ गया टाउन हांल जदयू कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण छह सौ की क्षमता बाला टाउन हांल काफी छोटा पड़ गया। खचाखच भरे रहने के बाद भी जितने लोग टाउन हांल के अंदर थे उससे दो गुना लोगों का बाहर रहना पड़ा। हांल के अंदर तिल रखने की जगह भी नहीं बची थी। प्रभारी मंत्री तो समय से पहुंच गई पर ग्रामीण विाकस मंत्री का आगमन करीब 12 बजे हुआ और कार्यक्रम का समापन चार बजे हो पाया। इसके बाद भोज पर लोग टूट पड़े। भोज में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की व्यवस्था थी। सम्मेलन मे ंसोनी मुखिया का दिखा दम जदयू के कार्यकर्ता सम्मलेन में पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी का दमखम दिखा। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लंबे अंतराल के बाद देखने को मिली है। इसका अहसास भी मंत्री व प्रदेश से आयो नेताओं को हुआ। इसलिए कई वक्ताओं ने भव्य आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष की जमकर प्रशंसा की। वही शहर के वीआईपी मूवमेंट को लेकर चांदनी चैक से लेकर पटेल चैक तक आंटो और चार पहिया वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें