Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPlease write rate and stock on the board otherwise action will be taken

बोर्ड पर जरूर लिखें दर व स्टॉक, वरना होगी कार्रवाई

बोर्ड पर जरूर लिखें दर व स्टॉक, वरना होगी कार्रवाई बोर्ड पर जरूर लिखें दर व स्टॉक, वरना होगी कार्रवाई बोर्ड पर जरूर लिखें दर व स्टॉक, वरना होगी कार्रवाई बोर्ड पर जरूर लिखें दर व स्टॉक, वरना होगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 3 May 2021 08:41 PM
share Share
Follow Us on

बोर्ड पर जरूर लिखें दर व स्टॉक, वरना होगी कार्रवाई

दुकानदार हो जाएं अलर्ट, बोर्ड पर जरूर लिखें दर व स्टॉक, वरना होगी कार्रवाई

डीएम ने जिले के सभी दुकानदारों को चेताया, हुई कालाबाजारी तो जाएंगे जेल

दवा और आवश्यक सामानों पर नजर रखने की अधिकारियों व कर्मियों को मिली चेतावनी

फोटो :

बाजार : बिहारशरीफ बाजार की दुकानें, जहां बोर्ड ही नहीं लगाये गये हैं।

बिहारशरीफ। निज संवाददाता

वैश्विक महामारी के दौरान जिले के सभी लोग तकलीफ में हैं। वे इन दिनों आर्थिक मार के साथ ही महामारी झेलने को विवश हैं। ऐसे में उनपर बनावटी सितम ढाने का अगर कोई प्रयास किया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थोड़ी-सी भी चूक का खामियाजा जेल की हवा खाकर चुकानी पड़ेगी। डीएम योगेन्द्र सिंह ने जिले के ऐसे कारोबारियों को अलर्ट हो जाने को कहा है जो किसी भी प्रकार से कालाबाजारी को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने पत्र जारी कर कहा है कि दुकान के आगे बड़ा बोर्ड लगायें। उस बोर्ड पर उनके यहां बिकने वाली सामग्रियों की दर व स्टॉक का वर्णन होना चाहिए। उसपर अंकित तमाम सूचनाएं अद्यतन होनी चाहिए। अगर ऐसा न पाया गया तो उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए जेल की हवा खिलायी जा सकती है।

डीएम ने जिले के सभी दुकानदारों को चेताया है कि कहीं से भी कालाबाजारी की सूचना मिली तो तुरंत धावा दल उसकी जांच करेगा। और, दोषियों को चालान कर दिया जाएगा। दवा के साथ ही आवश्यक सामानों पर नजर रखने की चेतावनी अधिकारियों व कर्मियों को मिली है। कालाबाजारी को बढ़ावा देने वालों पर पैनी निगाह रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष दल का गठन किया है। दल में शामिल अधिकारी व कर्मी किसी भी वक्त कहीं भी छापेमारी करने के लिए अधिकृत हैं। साथ ही, इसकी सूचना तुरंत डीएम को दे दी जाती है। ताकि, जांच में कालाबाजी की बात आने के बाद किसी भी सूरत में उसे बचाया न जा सके।

दवा या अन्य आवश्यक सामनों के अधिक दाम लेने पर दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाजार में न तो दवाओं की कमी है और न ही आवश्यक सामानों की। सभी सामान बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। रविवार को कालाबाजारी को लेकर कतरीसराय के सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने न सिर्फ दवा दुकान को सील कर दी, बल्कि दुकानदार पर एफआईआर भी की।

एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि बाजार पर अधिकारियों की पैनी नजर बनी हुई है। इसके लिए डीएम योगेंद्र सिंह ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को सख्त आदेश दिया है। दवा व अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व तय दर से अधिक दर पर बेचने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। इसे लेकर रविवार को डीएसओ ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में स्थानीय विक्रेताओं व व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों व अन्य के साथ बैठक की।

आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं इसकी मूल्य वृद्धि पर रोकथाम के लिए कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने आवश्यक वस्तु गेहूं, आटा, चावल, चना, मकई, दलहन, दाल, नमक, गुड़, सोडा, खाद्य तेल, वनस्पति तेल, बेबी फूड, चाय, चीनी, आलू, प्याज के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवाश, रसोई गैस समेत अन्य सामानों की उपलब्धता सामान्य रखने के लिए कालाबाजारी पर अंकुश लगाने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें