पुल की रेलिंग से टकरायी मजदूरों से भरी पिकअप वैन, 3 की मौत
पुल की रेलिंग से टकरायी मजदूरों से भरी पिकअप वैन, 3 की मौतपुल की रेलिंग से टकरायी मजदूरों से भरी पिकअप वैन, 3 की मौतपुल की रेलिंग से टकरायी मजदूरों से भरी पिकअप वैन, 3 की मौतपुल की रेलिंग से टकरायी...
पुल की रेलिंग से टकरायी मजदूरों से भरी पिकअप वैन, 3 की मौत वेना थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर सिरनावां पुल के पास हुआ हादसा हादसे में 18 लोग हुए जख्मी, 3 को किया गया पावापुरी रेफर नवादा के एक ही गांव से मजदूरी करने लोग जा रहे थे गोरखपुर फोटो: हादसा01 : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शनिवार को इलाज के लिए भर्ती मजदूर। हादसा02 : वेना थाना क्षेत्र के सिरनावां मोड़ के पास रेलिंग में घुसा वाहन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वेना थाना क्षेत्र के एनएच-20 बख्तियारपुर-बिहारशरीफ मार्ग पर शनिवार को मजदूरों से भरी पिकअप वैन सिरनावां मोड़ के पास पुल की रेलिंग से टकरा गयी। टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि रेलिंग गाड़ी के अगले हिस्से में घुस गयी। हादसे में पिकअप वैन पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि, अन्य 15 लोग जख्मी हो गये हैं। इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गाड़ी पर सवार सभी लोग नवादा जिले के स्टालिन गांव से ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करने के लिए यूपी के गोरखपुर जा रहे थे। मृतकों में लाक्षो मांझी के 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी, विष्णु मांझी के 40 वर्षीय पुत्र मनोज मांझी और राजेन्द्र माह की दो माह की बच्ची आंचल कुमारी थीं। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। अहले सुबह हुआ हादसा: घायलों ने बताया कि गांव से तड़के ही गोरखपुर के लिए निकले थे। सिरनावां मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी। कई लोग गाड़ी में ही फंस गये। कई लोग 20 फीट गहरे गड्ढे में फेंका गये। घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गये। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। गाड़ी से निकालकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया है। जबकि, तीसरे की मौत इलाज के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हुई। ये हुए जख्मी : वीरु मांझी, बाला मांझी, अनुज मांझी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। वहीं, देवी मांझी, बसंती देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मीनिया देवी, मुकेश मांझी, राखी कुमारी, रौशनी कुमारी, बिरजू मांझी, बुचा मांझी आदि का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है। गाड़ी पर कुल 21 लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गयी है। तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं और 15 को मामूली चोटें आयी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।