असली बिल पर ही ग्राहक करें दवा खरीद
बैठक में दवा विक्रेताओं ने की लोगों से अपील असली बिल पर ही ग्राहक करें दवा खरीद असली बिल पर ही ग्राहक करें दवा खरीद असली बिल पर ही ग्राहक करें दवा खरीद
बैठक में दवा विक्रेताओं ने की लोगों से अपील बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरनौत के स्टेशन रोड में रविवार को दवा विक्रेता संघ ने केमिस्ट जागरूकता व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने लोगों ने असली बिल पर ही दवा खरीदने की अपील की। इससे घटिया व नकली दवाईयों की बिक्री पर रोक लगेगी ओर ग्राहकों को परेशानी भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लोग पैसे बचाने के चक्कर में अनजान व अनाधिकृत दुकानों से घटिया दवाईयां खरीद लेते हैं। बिना बिल के दवा लेने से बचना चाहिए। विक्रेता भी थोड़े से रुपये की लालच में गलत दवाईयां नहीं बेचें। दवा किसी की जिंदगी बचाती है। हमें लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए। इसके खिलाफ सरकार को कदम उठाना चाहिए। मौके पर प्रो. धनंजय कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना कुमार, राजू सहित दर्जनों दवा विक्रेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।