थाना में हुई शांति समिति की बैठक
इस बार 9 दिनों की नहीं, बल्कि 8 दिन की ही होगी नवरात्रइस बार 9 दिनों की नहीं, बल्कि 8 दिन की ही होगी नवरात्रइस बार 9 दिनों की नहीं, बल्कि 8 दिन की ही होगी नवरात्रइस बार 9 दिनों की नहीं, बल्कि 8 दिन की...

थाना में हुई शांति समिति की बैठक फोटो : सरमेरा थाना : सरमेरा थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक में बीडीओ रौशन भूषण, सीओ समीना खातून व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी, छठ व इद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ रौशन भूषण ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। बैठक में सीओ समीना खातून, थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, वार्ड पार्षद त्रिपुरारी सिंह, जदयू नेता मनीष कुमार, चंदन, बलराम प्रसाद, अविनाश कुमार व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।