सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील
कतरीसराय में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ प्रेम कुमार ने अफवाहों से बचने की अपील की। होली पर हुड़दंग करने वालों...

कतरीसराय, निज संवाददाता। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ प्रेम कुमार ने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने और किसी भी तरह के अफवाह से बचने की अपील की। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने सख्त लहजे में कहा कि होली के अवसर पर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति अशांति फैलाने या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली की आड़ में माहौल खराब करने वालों की होली जेल में मनेगी। इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और किसी तरह के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कहीं कोई अप्रिय घटना या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, शराब या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन या बिक्री की सूचना गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की ताकि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे। अंत में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। मौके पर प्रमुख राजीव कुमार, रामजी पासवान, धनंजय प्रसाद, तपेंद्र प्रसाद सिंह, रणवीर कुमार, राहुल कुमार, पवन सिंह, सुभाष सिंह, दशरथ चौधरी, अनिल सिंह, छोटे लाल ठाकुर, श्याम किशोर प्रसाद, गीता सिंह, मारुति कुमार, गुड्डू कुशवाहा, बबलू पटेल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।