Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPDS Scam Uncovered Two Shops Closed and One with Insufficient Grain During Inspection

पीडीएस जांच में तीन में से दो दुकानें बंद, तो एक में कम पाया गया अनाज

पीडीएस जांच में तीन में से दो दुकानें बंद, तो एक में कम पाया गया अनाजपीडीएस जांच में तीन में से दो दुकानें बंद, तो एक में कम पाया गया अनाजपीडीएस जांच में तीन में से दो दुकानें बंद, तो एक में कम पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 6 Dec 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

पीडीएस जांच में तीन में से दो दुकानें बंद, तो एक में कम पाया गया अनाज फोटो: काजले : शहर के पीडीएस दुकान की शुक्रवार को जांच करते सदर एसडीओ काजले वैभव नितीन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में पीडीएस अनाज का हर माह करोड़ों रुपये का घोटाला हो रहा है। जांच के क्रम में इसका खुलासा हो रहा है। सदर एसडीओ काजले वैभव नितीन द्वारा जांच के क्रम में अधिकतर दुकानें बंद पायी जा रही हैं। शुक्रवार को शहर की तीन दुकानों की जांच की गयी। तीन में से दो बंद पायी गयीं। एक दुकान में भंडारण में कम अनाज पाया गया। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 में दुकान करने जब वे पहुंचे तो दुकान बंद पायी गयी। दुकान बंद पाये जाने पर दुकानदार से जवाब-तलब किया गया है। इसी वार्ड की एक और दुकान की भी जांच की गयी। जांच के क्रम में भंडारण को भी देखा गया। जांच में वितरण से कम अनाज पाया गया। इसी प्रकार, वार्ड-17 में स्थित एक दुकान की भी जांच करने पहुंचे। यह भी बंद मिली। इस प्रकार जांच के क्रम में तीन में से दो दुकानें बंद और एक में अनाज कम पाया जाना घोटाले की ओर इशारा करता है। एसडीओ ने बताया कि दुकान बंद रखना और अनाज कम पाया जाना गंभीर मामला है। तीनों दुकानदारों से जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें