पीडीएस जांच में कम मिला अनाज, देना होगा जवाब
पीडीएस जांच में कम मिला अनाज, देना होगा जवाबपीडीएस जांच में कम मिला अनाज, देना होगा जवाबपीडीएस जांच में कम मिला अनाज, देना होगा जवाबपीडीएस जांच में कम मिला अनाज, देना होगा जवाब
पीडीएस जांच में कम मिला अनाज, देना होगा जवाब शहरी क्षेत्र के पीडीएस दुकानदार कर रहे गरीबों की हकमारी सदर एसडीओ ने पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की फोटो: एसडीओ बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में बुधवार को पीडीएस दुकान की जांच करते सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बुधवार को सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने वार्ड संख्या-30 की जन वितरण प्रणाली दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की। भंडारण के जांच के क्रम में 320 किलो चावल कम पाया गया। इस संबंध में विक्रेता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-136 की जांच के क्रम में सेविका अनुपस्थित पायी गयीं। आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार पर सूचनापट नहीं लगा हुआ था। सेविका से शोकॉज पूछते हुए केंद्र की विस्तृत जांच करने का आदेश सीडीपीओ को दिया गया। वार्ड संख्या-29 में पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गयी। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-69 की जांच में नामांकन का अवलोकन किया गया। नामांकित 30 बच्चों में से केवल 15 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। सेविका-सहायिका से स्पष्टीकरण करते हुए सीडीपीओ से जांच रिपोर्ट की मांग की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।