निर्वाण महोत्सव को लेकर सजने लगा पावापुरी
निर्वाण महोत्सव को लेकर सजने लगा पावापुरीनिर्वाण महोत्सव को लेकर सजने लगा पावापुरीनिर्वाण महोत्सव को लेकर सजने लगा पावापुरी
निर्वाण महोत्सव को लेकर सजने लगा पावापुरी मंदिरों की साज सज्जा जारी, बन रहा भव्य पंडाल पावापुरी में 1 को निकलेगी भव्य रथ यात्रा पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी की साज सज्जा चरम पर है। पावापुरी महोत्सव को लेकर जैन मंदिरों में वंदनवार के साथ झालर भी टंग चुके हैं। सड़केंसाफ सुथरी हो चुकी हैं। स्थायी के साथ अस्थायी शौचालय बन चुके हैं। प्रशासन की चौकसी बढ़ी हुई है। जैन श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। दिगंबर जैन मंदिर के प्रबंधक अरुण कुमार जैन ने बताया कि 30 अक्टूबर बुधवार को पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है। ताकि कोई कमी न रह जाए। पावापुरी गांव मंदिर, दिगंबर मंदिर, समवशरण मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से जैन श्रद्धालु पहुंचेंगे। चरम तीर्थंकर के 2550वां निर्वाण उत्सव को लेकर पावापुरी के सभी जैन मंदिरों को सजाया जा रहा है। जैन श्वेतांबर मंदिर, दिगंबर मंदिर, समवशरण मंदिर, दादाबाड़ी, पुराना समवशरण मंदिर एवं नया मंदिर की सजावट देखने लायक है। जैन श्वेतांबर मन्दिर के प्रबंधक गीतम मिश्रा एवं हेमचंद भूरा ने बताया कि शुक्रवार एक नवंबर को गांव मंदिर से रथ यात्रा निकलेगी। बुधवार की सुबह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार दिगंबर मंदिर में ध्वजारोहण के साथ निर्वाण महोत्सव की शुरुआत करेंगे। वहीं शुक्रवार की प्रात:काल में जलमंदिर जी में निर्वाण का लड्डू चढ़ाया जाएगा। जैन श्वेतांबर मंदिर में हुई पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजा : श्वेताम्बर मंदिर के सचिव शांतिलाल बोथरा ने बताया कि गांव मंदिर में शनिवार को पार्श्वनाथ की पंचकल्याणक पूजा हुई। भगवान महावीर का अठाई महोत्सव चल रहा है। विभिन्न प्रकार की पूजा पाठ व अन्य आयोजन आठ दिनों तक जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।