गिरियक पैक्स चुनाव : 29 को मतदान तो 30 को होगी मतगणना, तैयारी पूरी
पावापुरी में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव 29 नवंबर को गिरियक में होंगे, जबकि मतगणना 30 नवंबर को होगी। सात हजार 940 मतदाता वोट डालेंगे। बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके...
पावापुरी, निज संवाददाता। तीसरे चरण में 29 नवंबर को गिरियक में पैक्स चुनाव होगा। वहीं अगले दिन 30 नवंबर को मतगणना की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी ह। इसमें प्रखंड के सात हजार 940 मतदाता अपना वोट डालेंगे। बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की निगरानी में आदमपुर उच्च विद्यालय में मतगणना करायी जाएगी। मतदान के लिए 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 16 से 18 नवंबर तक प्रखंड परिसर में नामांकन प्रक्रिया चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।