Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPawapuri Medical College Launches Refresher Course for MBBS and PG Students

पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू, छात्रों में खुशी की लहर

पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू, छात्रों में खुशी की लहरपावापुरी मेडिकल कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू, छात्रों में खुशी की लहरपावापुरी मेडिकल कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू, छात्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 1 March 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू, छात्रों में खुशी की लहर

पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू, छात्रों में खुशी की लहर छात्र आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से होंगे अवगत बनेंगे दक्ष एमबीबीएस व पीजी के छात्रों ने इस पहल का किया स्वागत फोटो : पावापरी कोर्स : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को बिहार रिफ्रेशर कोर्स के उद्ष्घाटन समारोह में शामिल आईजीआईएमएस के संयुक्त निर्देशक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, प्राचार्य प्रो. डॉ. सर्विल कुमारी व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बिहार रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत शनिवार को हुई। इस कोर्स के शुरू होने से मेडिकल के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से अवगत कराना और उनकी कौशल क्षमता को और मजबूत करना है। यहां पढ़ रहे एमबीबीएस व पीजी के छात्रों ने इस पहल का स्वागत किया है। उद्घाटन समारोह में आईजीआईएमएस के संयुक्त निर्देशक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि यह रिफ्रेशर कोर्स मेडिकल के छात्रों को नवीनतम अनुसंधान, क्लीनिकल प्रैक्टिस और नई तकनीकों से अवगत कराने में मदद करेगा। विशेषज्ञों ने मरीजों पर शोध कर छात्र छात्राओं से जानकारी हासिल किया। साथ ही छात्रों को इलाज करने के कई टिप्स बताए। ताकि मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राएं एक कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा कर सकें। बीमार लोगों का बेहतर इलाज कर सकें। पटना से आए डॉ. मनीष मंडल, डॉ. राजेश नारायण, डॉ. अतुल कुमार वर्मा, डॉ. प्रियरंजन व अन्य ने इस कोर्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। छात्रों ने कहा यह कोर्स हमारे लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। हमें नए शोध, आधुनिक तकनीकों और प्रैक्टिकल नॉलेज को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा। कोर्स में काफी कुछ होगा खास : बिहार रिफ्रेशर कोर्स के तहत क्लीनिकल ट्रेनिंग, मेडिकल रिसर्च, आपातकालीन चिकित्सा, आधुनिक सर्जिकल तकनीक और केस स्टडीज पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सपर्ट डॉक्टर और प्रोफेसर सेमिनार और कार्यशाला के जरिए छात्रों को मार्गदर्शन करेंगे। चिकित्सा जगत के लिए यह बड़ा कदम, छात्र बनेंगे दक्ष : प्राचार्य डॉ. सर्विल कुमारी व सर्जरी विभाग के डॉ. राजेश नारायण ने बताया कि इस तरह के रिफ्रेशर कोर्स से पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों की गुणवत्ता में सुधार होगा, वे दक्ष बनेंगे। भविष्य में बेहतर चिकित्सक बन लोगों का इलाज कर सकेंगे। सरकार भी ऐसे कोर्स को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है। ताकि बिहार में चिकित्सा सेवाओं को और सशक्त बनाया जा सके। इससे न केवल छात्रों की ज्ञानवर्धन की प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि वे आधुनिक चिकित्सा जगत की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार हो सकेंगे। यह कोर्स बिहार के चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मौके पर डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. आशुतोष, डॉ. मधु, डॉ. राहुल व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें