Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफPawapuri Jain Temple Hosts Panch Jnana Pooja Aashtprakari Pooja Scheduled

जैन श्वेतांबर मंदिर में हुई पंच ज्ञान पूजा, आज अष्टप्रकारी पूजा

जैन श्वेतांबर मंदिर में हुई पंच ज्ञान पूजा, आज अष्टप्रकारी पूजाजैन श्वेतांबर मंदिर में हुई पंच ज्ञान पूजा, आज अष्टप्रकारी पूजाजैन श्वेतांबर मंदिर में हुई पंच ज्ञान पूजा, आज अष्टप्रकारी पूजाजैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 27 Oct 2024 05:24 PM
share Share

जैन श्वेतांबर मंदिर में हुई पंच ज्ञान पूजा, आज अष्टप्रकारी पूजा फोटो : पंच पूजा : पावापुरी जैन श्वेतांबर मंदिर में रविवार को पंच ज्ञान पूजा करते पुजारी। पावापुरी, निज संवाददाता। जैन श्वेतांबर मंदिर पावापुरी में रविवार को श्रद्धालुओं ने पंच ज्ञान पूजा की। सोमवार को अष्टप्रकारी पूजा की जाएगी। भगवान महावीर की निर्वाण स्थली में निर्वाण महोत्सव पर इस विशेष पूजा में बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। पंच ज्ञान पूजा में भगवान के पांच ज्ञान स्वरूपों का स्मरण और पूजा होती है। यह जैन धर्म में अत्यधिक पवित्र मानी जाती है। इस पूजा में श्रद्धालुओं ने भगवान के ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप और वीर्य जैसे गुणों का गुणगान करते हुए पूजा-अर्चना की। निर्वाण महोत्सव पर पूजा के दौरान मंदिर में विशेष सजावट की गई थी और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच भक्ति संगीत गूंज रहा था। श्रद्धालुओं ने ध्यान और प्रार्थना के माध्यम से भगवान के ज्ञान की महिमा का अनुभव किया। मंदिर के पुजारी बाबूलाल उपाध्याय ने पंच ज्ञान पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह पूजा आत्मा को शुद्ध और ज्ञान प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने बताया कि इस पूजा से मन की शांति और आत्मिक शुद्धि होती है। अष्टप्रकारी पूजा में उमड़ेगी भीड़ : जैन श्वेतांबर मंदिर के सचिव शांतिलाल बोथरा ने बताया कि पंच ज्ञान पूजा के बाद सोमवार को मंदिर में अष्टप्रकारी पूजा की जाएगी। इसमें भगवान की पूजा आठ अलग-अलग सामग्रियों जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य और फल से की जाएगी। यह पूजा आत्मशुद्धि का प्रतीक मानी जाती है और भक्तों को मोक्ष की राह पर अग्रसर करने में सहायक होती है। जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रबंधक गीतम मिश्रा व हेमचंद भूरा ने बताया कि अष्टप्रकारी पूजा के लिए विशेष तैयारी की गयी है। इसमें भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालुओं को इस पूजा के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। भगवान महावीर की पंच ज्ञान पूजा और अष्टप्रकारी पूजा में भाग लेकर वे भगवान के प्रति अपनी भक्ति प्रकट कर सकेंगे और आत्मशुद्धि के मार्ग पर कदम बढ़ा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें