Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPawapuri Agricultural Co-operative Elections Announced for January 29

पुरैनी पैक्स में 29 को मतदान, 16 और 17 को नामांकन

पावापुरी, निज संवाददाता। पुरैनी पैक्स में 29 को मतदान, 16 और 17 को नामांकन पुरैनी पैक्स में 29 को मतदान, 16 और 17 को नामांकन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 4 Jan 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on

पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड में पुरैनी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो गई है। 29 जनवरी को मतदान होगा। इससे पहले 16 और 17 जनवरी को नामांकन होगा। बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि निर्वाचन ने तिथि जारी कर दी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 एवं 20 जनवरी को की जाएगी। 22 जनवरी तक नाम वापस लिया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। बीसीओ आदित्य कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है। पैक्स चुनाव को लेकर ग्रामीणों और किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह चुनाव किसानों के लिए आर्थिक और सामाजिक महत्व रखता है। यह क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभाता है। बीडीओ ने पुरैनी पैक्स के सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। चुनाव प्रक्रिया की तिथियां : नामांकन : 16 व 17 जनवरी नामांकन पत्रों की जांच : 18 व 20 जनवरी नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि : 22 जनवरी मतदान : 29 जनवरी को मतगणना : मतदान समाप्ति के बाद मतगणना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें