पावापुरी : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में केवल खानापूर्ति
पावापुरी : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में केवल खानापूर्तिपावापुरी : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में केवल खानापूर्तिपावापुरी : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में केवल खानापूर्तिपावापुरी : अतिक्रमण हटाने की...
पावापुरी : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में केवल खानापूर्ति ठेला-रेहड़ी वालों पर गिरी गाज पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन ने केवल खानापूर्ति करते हुए अपनी औपचारिकता पूरी की। लोगों का आरोप है कि न तो अतिक्रमण की सटीक मापी की गई और न ही बड़े अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हुई। इस अभियान की गाज केवल ठेला और रेहड़ी लगाने वाले गरीब विक्रेताओं पर गिरी। स्थानीय निवासी अजय कुमार, उपेंद्र सिंह व अन्य ने कहा बाजार और मुख्य मार्गों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन ने नजरअंदाज कर दिया। प्रशासन ने न तो स्थायी दुकानों की मापी की और न ही उन पर कार्रवाई की, जिनके अतिक्रमण से सड़कों पर यातायात बाधित होता है। प्रभावित हुए छोटे कारोबारी : अभियान के दौरान केवल ठेला और रेहड़ी वाले छोटे विक्रेताओं को पीछे हटने पर मजबूर किया गया। स्थायी दुकानों और बड़े व्यापारियों को नजरअंदाज किया गया। छोटे व्यापारियों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी छीनकर प्रशासन ने उनके साथ अन्याय किया है। स्थानीय लोगों में नाराजगी : इस पक्षपाती कार्रवाई से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन को अतिक्रमण हटाना है, तो यह सभी के लिए समान रूप से लागू होना चाहिए। केवल गरीब और कमजोर वर्ग को निशाना बनाना अनुचित है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि यह केवल प्रारंभिक अभियान था और भविष्य में बड़े अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अभी पावापुरी आनेवाले पर्यटक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल आनेवाले मरीजों को पावापुरी बाजार में जाम से जूझना पड़ रहा था। तत्काल इस समस्या को दूर किया गया है। छोटी गाड़ियों का स्टैंड को बाजार से हटाकर नानंद रोड में जगह दी गयी है। हालांकि, इस आश्वासन से जनता संतुष्ट नहीं दिख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।