Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPanchayat Meeting Disrupted as 20 Officials Fail to Attend Clarification Demanded on Water and Electricity Issues

पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंचे 20 अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण

पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंचे 20 अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंचे 20 अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 7 May 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंचे 20 अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण

पंचायत समिति की बैठक में नहीं पहुंचे 20 अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण बैठक में छाये रहे पानी और बिजली के मुद्दे कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की बनी सहमित फोटो: बिंद मीटिंग : बिंद के प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक में शामिल प्रमुख टूनो देवी व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक से विभिन्न विभागों के 20 अधिकारी गायब रहे। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। बैठक में नल-जल और बिजली के मुद्दे छाये रहे। पूर्व की योजनाओं की सम्पुष्टि के साथ कई अन्य विकास कार्यों का प्रस्ताव पास किया।

बैठक में बीडीओ जफरूद्दीन, सीओ रामायण कुमार को छोड़ अधिकांश अधिकारी गायब रहे। समिति सदस्यों ने अधिकारियों के नहीं आने पर असंतोष व्यक्त किया। अधिकारियों के नहीं आने से आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, आवास योजना, नल-जल समेत कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा नहीं हो सकी। सदस्यों ने अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही। बैठक से गायब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पीओ, बीपीआरओ, पशु चिकित्सक, एमडीएम, खाद्य आपूर्ति समेत डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ताजनीपुर पंचायत समिति सदस्य राजु कुमार ने आशा कार्यकर्ता द्वारा कमीशन के फेर में गर्भवती महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती नहीं कराकर निजी क्लीनिकों में भर्ती कराने की शिकायत की। बिन्द के समिति सदस्य रासबिहारी कुमार ने शिवालय छठ घाट का निर्माण कराने, अजय बिंद ने सुरतपुर में एग्रीकल्चर फीडर को चालू करने, खेतो तक बिजली पहुंचाने के लिए पोल और तार लगाने की बात कही। मुखिया उमेश राउत ने बिन्द पंचायत में सरकारी नलकूप नहीं होने के कारण बंद रहने का मुद्दा उठाया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख टूनो देवी ने की। मौके उपप्रमुख नीलम देवी, बीसीओ मुकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य रासबिहारी कुमार, राजू कुमार, निशांत कुमार, बेबी देवी, मुखिया उमेश राउत, प्रतिमा कुमारी, सूरज कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें