Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPanchayat Development Plans Must Be Uploaded by January 31 for Government Funding

पंचायत विकास की योजनओं को 31 तक करना होगा पोर्टल पर लोड

पंचायत विकास की योजनओं को 31 तक करना होगा पोर्टल पर लोडपंचायत विकास की योजनओं को 31 तक करना होगा पोर्टल पर लोडपंचायत विकास की योजनओं को 31 तक करना होगा पोर्टल पर लोडपंचायत विकास की योजनओं को 31 तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 7 Jan 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on

पंचायत विकास की योजनओं को 31 तक करना होगा पोर्टल पर लोड योजना के आधार पर ही केंद्र सरकार आवंटित करेगी राशि फोटो: पंचायत ट्रेनिंग : प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों, तकनीकी सहायकों व कार्यपालकों को मंगलवार को ट्रेनिंग देते डीपीआरसी के ट्रेनर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। पंचायत विकास की योजनाओं को केंद्र सरकार के पोर्टल पर 31 जनवरी तक लोड करना होगा। पोर्टल पर लोड की गयी योजनाओं के आधार पर ही केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं की राशि अगले वित्तीय साल में आवंटित की जाएगी। पंचायत विकास योजनाओं की तकनीकी जानकारी दिये जाने के लिए जिला पंचायत संसाधन केंद्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी। पहले दिन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, तकनीकी सलाहकार व कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। पंचायत संसाधन केंद्र के मास्टर ट्रेनर शंकर कुमार व परवलपुर की बीपीआरओ वंदना प्रिया ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में योजनाओं का चयन करने, डीपीआर तैयार करने से लेकर पोर्टल पर लोड किये जाने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि पंचायत ग्राम सभा से पारित योजनाओं को 31 जनवरी तक लोड किये जाने के बाद ही अगले वित्तीय साल में योजना की राशि पंचायतों को मिल पायेगी। 8 जनवरी को अस्थावां, बिंद, बिहारशरीफ, राजगीर, सरमेरा, सिलाव, थरथरी, बेन, चंडी व एकंगरसराय के पंचायत सचिवों व कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। नौ जनवरी को हरनौत, हिलसा, गिरियक, इस्लामपुर, करायपरसुराय, कतरीसराय, नगरनौसा, नूरसराय, परवलपुर व रहुई के पंचायत सचिवों व कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें