कोरम के अभाव में पंचायत समिति की बैठक स्थगित
हरनौत में आधे से कम सदस्य पहुंचे बैठक में हरनौत। निज संवाददाता प्रखंड कार्यालय परिसर के ट्राइसेम भवन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की...
हरनौत में आधे से कम सदस्य पहुंचे बैठक में
हरनौत। निज संवाददाता
प्रखंड कार्यालय परिसर के ट्राइसेम भवन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुलायी गयी थी। इसे कोरम के अभाव में स्थगित करना पड़ा। बैठक में आधे से भी कम सदस्य पहुंचे थे। 16 पंचायत समिति सदस्य और मात्र एक मुखिया पहुंचे थे। नियम के अनुसार बैठक में कम से कम 21 सदस्यों की उपस्थिति जरुरी है।
बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र भेजा गया था। आधे से भी कम सदस्य पहुंचे थे। इस वजह से बैठक स्थगित करनी पड़ी। प्रखंड प्रमुख ने 25 फरवरी को बैठक बुलाने को कहा है। बैठक में शामिल होने के लिए उपप्रमुख रीता देवी, मुखिया राकेश पासवान, सीओ नीरज सिंह आदि पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।