करायपरसुराय में अध्यक्ष समेत दो के नामांकन रद्द
सोमवार को करायपरसुराय में नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की गई। गलतियों के कारण अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए एक-एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया। बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि मकरौता पैक्स...
करायपरसुराय, निज संवाददाता। सोमवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की गयी। गलतियों के कारण अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए एक-एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया। बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के क्रम में मकरौता पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश कुमार व डियावां पैक्स से कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एक महिला अभ्यर्थी नामांकन रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। करायपरसुराय प्रखंड में अंतिम चरण में तीन दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों 9415 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। अगले दिन 4 दिसंबर को प्रखंड के ट्रायसेम भवन में सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।