पेयजल संकट दूर करे सरकार व प्रशासन, वरना होगा आंदोलन : विधायक
पेयजल संकट दूर करे सरकार व प्रशासन, वरना होगा आंदोलन : विधायकपेयजल संकट दूर करे सरकार व प्रशासन, वरना होगा आंदोलन : विधायकपेयजल संकट दूर करे सरकार व प्रशासन, वरना होगा आंदोलन : विधायकपेयजल संकट दूर...

इस्लामपुर में 500 से अधिक चापाकल खराब: राकेश रौशन पेयजल और बिजली संकट पर महागठबंधन का अल्टीमेटम कहा - 15 दिन में समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन इस्लामपुर, निज संवाददाता। महागठबंधन के नेताओं ने शनिवार को इस्लामपुर में प्रेस वार्ता कर पेयजल संकट, बिजली कनेक्शन और भू-माफियाओं के कब्जे में भू-मिहीनों की जमीन का मुद्दा उठाया। सरकार को 15 दिन में पेयजल और एक माह में बिजली कनेक्शन का समाधान करने की चेतावनी दी। ऐसा न होने पर आंदोलन की बात कही। स्थानीय राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि इस्लामपुर में 500 से अधिक चापाकल और 400 नल-जल खराब पड़े हैं।
गर्मी शुरू होने से पहले 15 दिन में समाधान न हुआ तो पेयजल संकट गहराएगा। कहा कि सरकार ने 5000 भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया, लेकिन ज्यादातर जमीन अभी भी दबंगों के कब्जे में है। पर्चा देना भी बंद कर दिया गया है। किसानों को 22 घंटे बिजली और मुफ्त सिंचाई कनेक्शन का वादा किया गया, लेकिन केवल 25 फीसदी किसानों को कनेक्शन मिला। एक माह में समाधान न होने पर आंदोलन होगा। मौके पर माले प्रखंड सचिव उमेश पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार, अनिल प्रसाद, मिथलेश प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।