Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsOver 150 000 Students Missed Bihar s Encouragement Scheme Last Chance for Registration

तीन साल में सूबे के डेढ़ लाख विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से रह गए वंचित

तीन साल में सूबे के डेढ़ लाख विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से रह गए वंचित तीन साल में सूबे के डेढ़ लाख विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से रह गए वंचित तीन साल में सूबे के डेढ़ लाख विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 3 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

तीन साल में सूबे के डेढ़ लाख विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से रह गए वंचित विभाग ने योजनाओं से वंचित छात्रों को 20 तक आवेदन करने का दिया मौका माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को भेजा पत्र, ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से होगा आवेदन वर्ष 2022, 2023 व 2024 में मैट्रिक व इंटर पास पात्र लाभुक कर सकते हैं आवेदन योजना लेखा योजना डीपीओ ने हाईस्कूलों के प्राचार्यों को भेजा है पत्र योजना के लाभ से वंचित छात्रों का पोर्टल पर निबंधन कराने का दिया आदेश फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान व अन्य योजनाओं से तीन साल में सूबे के डेढ़ लाख विद्यार्थी लाभ लेने से वंचित रह गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह ने डीईओ को पत्र भेजा है। कहा है कि विद्यालयों के माध्यम से लाभुकों से संपर्क कर उनका रजिस्ट्रेशन मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर कराएं। ताकि, कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित नहीं रह सके। विभाग ने वंचित लाभुकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए 20 दिसंबर तक को ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का अंतिम मौका दिया है। स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि पात्र लाभुक 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो यह समझा जाएगा कि वे योजना का लाभ लेने के इच्छुक नहीं हैं। इस तिथि के बाद उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जायेगा। योजना लेखा योजना डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि हाईस्कूलों के प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है। ताकि, पात्र लाभुकों का पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। विभागीय आंकड़े के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना व अन्य योजनाओं के तहत वितीय वर्ष 2022-23 में 53 हजार 447, वर्ष 2023-24 में 41 हजार 609 तो 2024-25 में 60 हजार लाभुकों को किसी कारण से पोर्टल पर निबंधन नहीं होने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल सका। जबकि, सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान व अन्य योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों को उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। विभागीय समीक्षा में बात सामने आयी है कि कई लाभुकों को पात्रता रहने के बावजूद भी योजनाओं की जानकारी नहीं रहने की वजह से लाभ से वंचित होना पड़ा है। इससे विभाग को भी फजीहत झेलनी पड़ रही है। कैसे करें आवेदन : एनआईसी द्वारा विकसित ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन में दर्ज सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्र-छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी पर यूजर आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्र-छात्रा पुन: पोर्टल पर लॉग-ईन कर फार्म भर सकते हैं। बशर्ते ध्यान रखना है कि बैंक खाता छात्र-छात्रा के नाम से ही खुला होना चाहिए। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा मेधावृत्ति योजना व मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जन जाति मेधावृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अयोजित वर्ष 2022, 2023 व 2024 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण लाभुकों को भी प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलने का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें