Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsOperation Sindoor India Unleashes Decisive Action Against Terrorism

नालंदा के बुद्धिजीवियों ने कहा, अब आर-पार की लड़ाई का समय

नालंदा के बुद्धिजीवियों ने कहा, अब आर-पार की लड़ाई का समय नालंदा के बुद्धिजीवियों ने कहा, अब आर-पार की लड़ाई का समय

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 10 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा के बुद्धिजीवियों ने कहा, अब आर-पार की लड़ाई का समय

ऑपरेशन सिंदूर 01 नालंदा के बुद्धिजीवियों ने कहा, अब आर-पार की लड़ाई का समय भारत भारतीय सेना आतंकियों के खिलाफ लड़े निर्णायक लड़ाई फोटो अविनाश गिरी, शिक्षक डॉ विनीत कुमार, शिक्षक सौरव कुमार, शिक्षाविद डॉ सुनीति सिन्हा, चिकित्सक डॉ संध्या सिन्हा, चिकित्सक ब्रजेश कुमार, अधिवक्ता दिनेश कुमार, अधिवक्ता दिलीप कुमार, व्यवसाई सुनील कुमार, व्यवसायी डॉ धनंजय देव, समाजसेवी डॉ सौरव प्रकाश, चिकित्सक डॉ नीतू कुमारी, गृहणी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को लेकर नालंदा के शिक्षाविदों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों और व्यवसायियों में तीखी प्रतिक्रिया दी है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि भारत अब सहनशीलता की सीमा पार कर चुका है।

पाकिस्तान जब तक आतंकी पैदा करता रहेगा, तब तक उसे हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए। अब समय आर-पार की लड़ाई का आ चुका है। भारतीय सेना इसबार दुश्मनों को छोड़ने वाली नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को दिया गया करारा जवाब है। वह वर्षों से आतंक को पनाह देता रहा है और अब भारत ने यह साफ कर दिया है कि हर हमले का जवाब उसी भाषा में मिलेगा। यह सिर्फ बदला नहीं, एक चेतावनी है कि अगर पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंक को भेजना बंद नहीं किया तो अगला कदम और बड़ा होगा। अब सिर्फ बात नहीं, कार्रवाई होगी। यह राष्ट्र की रक्षा का सही तरीका है और हमें सेना पर गर्व है। - अविनाश गिरी, शिक्षक ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि भारत अब सिर्फ कूटनीति नहीं, ठोस जवाब देने की नीति पर चल रहा है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सीधी कार्रवाई यह दर्शाती है कि अब सब्र की सीमा खत्म हो चुकी है। हमें अब पाकिस्तान से किसी संवाद की जरूरत नहीं, बल्कि उसकी आतंकी फैक्ट्रियों को खत्म करने की नीति पर अडिग रहना चाहिए। भारत की सेना और सरकार ने मिलकर जो संदेश दिया है, वह ऐतिहासिक है। - डॉ विनीत कुमार, शिक्षक पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को संरक्षण देता रहा है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उसकी जड़ों पर वार हैं। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि भारत अब विश्व बिरादरी को दिखा रहा है कि आतंक से कोई समझौता नहीं होगा। यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश के आत्मसम्मान की रक्षा है। इस समय पूरे देश को एकजुट होकर सरकार और सेना के साथ खड़ा है। - सौरव कुमार, शिक्षाविद भारत की एयर स्ट्राइक पूरी तरह सही और समयानुकूल रही। पाकिस्तान सिर्फ बातचीत की भाषा नहीं समझता, उसे ताकत की भाषा में जवाब देना पड़ता है। भारत के नागरिकों पर हमला करने वाले आतंकी अब जान लें कि भारत हर कतरे का हिसाब लेगा। इस ऑपरेशन से देश की माताएं-बहनें राहत महसूस कर रही हैं कि अब कोई भी कायर हमला चुपचाप नहीं सहेगा। यह आत्मरक्षा का अधिकार है। - डॉ सुनीति सिन्हा, चिकित्सक ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को वह जवाब दिया है, जिसकी उसे वर्षों से जरूरत थी। बार-बार भारत की पीठ में छुरा घोंपने वाले देश को अब यह समझ आ गया होगा कि भारत अब सहन नहीं करेगा। हमारी सेना ने आतंकवाद के केंद्र को ही ध्वस्त कर दिया है। यह सिर्फ सैन्य प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि नई भारत की नीति है, आतंक का जवाब बम से और हमला का जवाब हमले से। ऐसे और भी निर्णायक कदम उठाए जाएं, यही वक्त की मांग है। - डॉ संध्या सिन्हा, चिकित्सक हमारे नागरिकों को मारने वालों को पाकिस्तान खुलेआम संरक्षण देता रहा है। अब भारत ने दिखा दिया है कि यह नया भारत है, जो सिर्फ बयान नहीं देता, जवाब देता है। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का पराक्रम और सरकार की स्पष्ट नीति का प्रमाण है। पाक अधिकृत कश्मीर में आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर भारत ने अपनी जनता से किया वादा निभाया है। अब जरूरत है कि यह अभियान तब तक चले जब तक पाकिस्तान का हर आतंकी अड्डा मिट न जाए। - ब्रजेश कुमार, अधिवक्ता जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर कार्रवाई की है, वह बताता है कि अब भारत को हल्के में लेना भूल होगी। ऑपरेशन सिंदूर केवल जवाब नहीं, चेतावनी है-अब अगर एक और हमला हुआ तो अगली बार पूरा पाकिस्तान दहलेगा। भारत अब झुकता नहीं, डटकर मुकाबला करता है। इस ऐतिहासिक कदम से देश का हर नागरिक गौरवान्वित है। यह निर्णायक भारत की शुरुआत है, जो हर खून के कतरे का हिसाब लेकर रहेगा। - दिनेश कुमार, अधिवक्ता भारत ने जो साहसिक कदम उठाया है, वह पूरी दुनिया को दिखाता है कि हम अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने यह दिखा दिया कि भारत किसी भी हद तक जा सकता है जब बात अपने नागरिकों की सुरक्षा की हो। अब पाकिस्तान को चेत जाना चाहिए। भारत अब उन देशों में है जो सिर्फ सुनते नहीं, करते भी हैं। सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए ताकि अगली बार कोई भी भारत की ओर आँख उठाने से पहले सौ बार सोचे। - दिलीप कुमार, व्यवसाई पाकिस्तान सिर्फ एक पड़ोसी देश नहीं, आतंकवाद का कारखाना है। ऑपरेशन सिंदूर ने उस कारखाने को जलाकर राख करने की शुरुआत कर दी है। यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, भविष्य की रणनीति का संकेत है। अब भारत को रुकना नहीं चाहिए। हर आतंकी अड्डा, हर ट्रेनिंग कैम्प, हर मददगार-अब सब खत्म किए जाएं। हमारी सेना ने ये साबित कर दिया कि जब उसे खुली छूट मिलती है, तो वह असंभव को संभव बना देती है। पाकिस्तान को अब पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग कर देना चाहिए। - सुनील कुमार, व्यवसायी भारत अब दुनिया के सामने झुका हुआ नहीं, सीना ताने खड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला नहीं था, यह एक संदेश है, भारत अब सहने वाला नहीं रहा। हमने देखा है कि कैसे निर्दोष लोगों को मारकर पाकिस्तान जश्न मनाता था, अब वह दिन खत्म हुए। अब हर गोली का जवाब गोले से मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सेना ने बता दिया कि अब बात कूटनीति से नहीं, सीधे कार्रवाई से होगी। ऐसे ऑपरेशन बार-बार होने चाहिए, ताकि दुश्मन देश डरकर सोए। - डॉ धनंजय देव, समाजसेवी पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है, और ऑपरेशन सिंदूर ने उस हिस्से को मुक्त करने की शुरुआत कर दी है। वहां आतंकी पलते हैं, और वहीं से हमारे सैनिकों और नागरिकों पर हमले होते हैं। भारत ने अब यह दिखा दिया है कि हम सिर्फ निंदा नहीं करते, कार्रवाई करते हैं। अगर पाकिस्तान फिर कोई हरकत करे, तो अगली कार्रवाई इस सीमा तक हो कि पीओके स्थायी रूप से भारत में समाहित हो जाए। अब बात बंद बैठने की नहीं, निर्णायक कार्रवाई की है। - डॉ सौरव प्रकाश, चिकित्सक पाकिस्तान वर्षों से भारत के सब्र का इम्तिहान ले रहा था। ऑपरेशन सिंदूर उस सब्र का अंतिम किनारा था। अब उसे यह समझ लेना चाहिए कि भारत अब हर आतंकी हरकत का जवाब तत्काल और तीखे अंदाज में देगा। यह कार्रवाई आतंकियों के साथ-साथ उनके संरक्षकों को भी चेतावनी है। अब वक्त आ गया है कि सरकार और सेना मिलकर पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबे को मिटा दे। हम महिलाओं को भी इस कार्रवाई पर गर्व है और हमें पूरा भरोसा है कि देश अब सुरक्षित हाथों में है। - डॉ नीतू कुमारी, गृहणी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें