भारतीय सेना के जज्बे को सलाम, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना के जज्बे को सलाम, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना के जज्बे को सलाम, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

‘ऑपरेशन सिंदूर! लोगों ने कहा : जड़ से खत्म हो आतंकवाद 26 का बदला अभी है बाकी, ये तो है सिर्फ ट्रेलर निहत्थों और पीठ पीछे वार को नहीं सहेंगे हम हिन्दुस्तानियों के दिल में बसता है ‘हिन्दुस्तान हम शांति के पुजारी, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं युद्ध नहीं बुद्ध के रास्ते पर चलने का भारत देता है विश्व को संदेश फोटो : ऑपरेशन 01 : बिंद बाजार में ‘ऑपरेशन सिंदूर की खबर सुनने के बाद बुधवार को दालान में बैठक चर्चा करते लोग। ऑपरेशन 02 : राजगीर में चाय दुकान पर अखबार पढ़कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करते लोग।
ऑपरेशन 03 : हिलसा बाजार में ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी-अपनी राय देते युवा। ऑपरेशन 04 : सरमेरा प्रखंड कार्यालय में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा करते कर्मी। ऑपरेशन 05 : बिहारशरीफ धनेश्वरघाट के सभागार में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते बुद्धजीवि व शिक्षक। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले के चौक-चौराहों पर बुधवार की सुबह काफी गहमागहमी रही। हर ओर भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही थी। लोगों ने भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया। कहा, हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक स्वर में कहा, पूरी दुनिया में जड़ से आतंकवाद खत्म हो, तभी शांति बाल होगी। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में निर्दोष 26 लोगों को मारा गया था। इसका बदला अभी बाकी है। ये तो हमारे जवानों का सिर्फ एक ट्रेलर मात्र है। निहत्थों और पीठ पीछे वार करने वालों को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम हिन्दुस्तानियों के दिल में ‘हिन्दुस्तान बसता है। लोगों ने कहा कि हम शांति के पुजारी हैं। अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहते हैं। ‘युद्ध नहीं ‘बुद्ध के रास्ते पर चलने का भारत पूरे विश्व को संदेश देता है। लेकिन, हमें कोई कमजोर समझने की भूल न करे। हम छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं। चौक चौराहों से लेकर स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर बुधवार को दिनभर ‘ऑपरेशन सिंदूर की ही चर्चा थी। लोग यूट्यूब पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गये एयरस्ट्राइक की खबरों को देख व पढ़ रहे थे और अपनी अपनी राय दे रहे थे। कार्यालयों में भी कर्मियों के बीच यही चर्चा का विषय बनी हुई थी। सभी ने इसके लिए भारतीय सेना के जवानों की जमकर सराहना की। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की वकालत भी की। बिहारशरीफ : आतंकियों को कोई धर्म जाति नहीं, हो सफाया : बिहारशरीफ के भैंसासुर मोहल्ले में बुद्धीजीवियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जतायी। संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आतंकियों का न कोई धर्म होता है और न ही जाति, ऐसे लोगों का सफाया जरूरी है। इस तरह के ऑपरेशन की सख्त आवश्यकता है। हमसब शांति के पुजारी हैं। लेकिन, जब कोई हमें ललकारता है, तो जवाब देना भी हमें आता है। पीएम नरेंद्र मोदी की यह बात उस रात सच साबित हो गई, जब भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकवाद के अड्डों पर पीओके से भी आगे जाकर ‘प्रिसिजन स्ट्राइक की। ‘ऑपरेशन सिंदूर एक नाम, जो अब देश के हर नागरिक की जुबान पर है। यह ऑपरेशन सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन भी है। अरुण कुमार ने पाकिस्तान पर सीधे हमले की बात कही। सत्येंद्र कुमार का मानना था कि यह कार्रवाई पहले ही हो जानी चाहिए थी। राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेनाओं के चीफ के साथ कई बैठकें की थीं। इन बैठकों में पीएम ने साफ संदेश दिया था कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने हमारी कई महिलाओं को विधवा किया और पुरुषों को मारकर सिंदूर मिटाया। हम इसका करारा जवाब देंगे और यह उसकी बानगी है। सतीष प्रसाद, मो. निशात आलम ने कहा कि जो घटना पहलगाम में हुई, वह किसी एक देश की नहीं, बल्कि वैश्विक आतंकवाद की निशानी है। भारत को हर ऐसी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। रंजीत कुमार ने इसे आतंकवाद के समूल नाश की दिशा में बड़ा कदम बताया। राजेश कुमार रंजन, मो. महताब, सुधीर प्रसाद, फैज अहमद अमीरी व अन्य ने एक सुर में कहा, जब तक आतंकवाद का जड़ से खात्मा नहीं होगा, तब तक भारत चैन से नहीं बैठेगा। बिंद : भारत सरकार व सेना की सराहना बिन्द बाजार में भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर की लोगों ने जमकर सराहना की। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नौ आंतकी कैंपों पर की गई कार्रवाई से लोग काफी खुश दिखे। बिन्द बाजार में सुबह की पहली किरण निकलते ही पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किये गये हमलों चर्चा होने लगी। हर तरफ आतंकी ठिकानों के ध्वस्त किये जाने की चर्चा करने में लोग मशगूल रहे। बाजार के नागेश्वर राव, कारू पासवान, उमेश राउत, टुल्लू कुमार, गणेश मांझी, बाल्मीकि प्रसाद, नीलेश कुमार व अन्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। पहलगाम हमला के बाद पीएम ने बिहार की धरती से पाकिस्तान सरकार को कड़ा संदेश दे दिया था। भारत ने पाकिस्तान के गुलपुर, सावाई, विलाल, कोटली, बरनाला कैंप समेत नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर कड़ा संदेश दे दिया है। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह काफी नहीं है। पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि भारत का नाम सुनते उसका हाथ-पांव कांपने लगे। सरमेरा : जवानों की कार्रवाई की हुई सराहना : सरमेरा प्रखंड कार्यालय में कर्मियों ने मोबाइल व इंटरनेट पर ऑपरेशन सिंदूर की खबर को देखते हुए इस कार्रवाई की सराहना की। सरयू कुमार, सुमन कुमार, शशिकांत कुमार, सोनी कुमारी, पिंकी कुमारी, अनुराग कुमारी, रजनीश कुमार व अन्य ने कहा कि भारत ने आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। हम किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को नहीं सहेंगे। सेना के जवानों की लोगों ने जमकर सराहना की। कहा कि आतंकवादियों के सफाया के लिए कार्रवाई की जरूरत है। राजगीर : सशस्त्र सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का दिया करारा जवाब : राजगीर में निवासी मनीष कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छा कदम उठाया गया है। 22 अप्रैल से ही हम लोग इस तरह के ऑपरेशन का इंतजार कर रहे थे। आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए इस तरह का ऑपरेशन साल में दो-चार बार चलते रहना चाहिए। विनीत कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुबह जब उठा और फ्रेश होने के बाद जब टीवी खोला तो यह देख आश्चर्यचकित हो गया। हर चैनल पर पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में न्यूज चल रहा था। पूरा न्यूज जानने के लिए काफी उत्सुक हो गया। जानकर खुशी हुई कि भारत की सशस्त्र सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का करारा जवाब दिया है। संजय रजक, धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन कुमार ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों के साथ धर्म पूछकर गोली मारना बहुत ही विभत्सव घटना थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पति, अपने भाई और अपने बेटे को खोने वाली महिलाओं को कलेजे को ठंडक पहुंची है। यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरा पिक्चर अभी बाकी है। हिलसा : दुश्मन देश को दिया करारा जवाब हिलसा बाजार के चौक चौराहों पर भी ऑपरेशन सिंदूर की ही चर्चा थी। पटेल चौक पर चाय की चुश्की लेते हुए राजीव कुमार, मंजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि जो भी देश आतंक को संरक्षण या बढ़ावा देता है, वह पूरी दुनिया का दुश्मन है। भारतीय सेना ने आतंक परस्त लोगों को करारा जवाब दिया है। इस तरह की कार्रवाई से ही आतंक का खात्मा संभव है। दुनिया में शांति बहाली के लिए आतंकवाद के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।