Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsOPD service in Sadar Hospital now in a shift

सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा अब एक शिफ्ट में

सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा अब एक शिफ्ट में सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा अब एक शिफ्ट में सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा अब एक शिफ्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 2 May 2021 08:10 PM
share Share
Follow Us on

सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा अब एक शिफ्ट में

कर्फ्यू को लागू करने के लिए 12 मजिस्ट्रेटों की तैनाती

दवा दुकानों पर उमड़ रही भीड़, कई दवाएं आउट ऑफ मार्केट

प्राइवेट एंबुलेंस चालक वसूल रहे है मनमाना भाड़ा

फोटो

05 शेखपुरा 03 - दवा दुकान पर लोगों की लगी भीड़।

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

सदर अस्पताल में अब ओपीडी सेवा अगले आदेश तक एक शिफ्ट में चलेगी। ओपीडी सेवा सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चलेगी। अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि ऐसा मरीजों के कम संख्या को लेकर किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले ओपीडी सेवा में करीब तीन सौ मरीज प्रतिदिन आते थे। परंतु, अब कोरोना के कारण लोग सदर अस्पताल में इलाज कराने नहीं आ रहे हैं। अभी मात्र 50 से 60 मरीज ही आ पाते हैं। मरीजों की कम संख्या को देखते हुए एक ही शिफ्ट में ओपीडी सेवा चलाने का निर्णय लिया गया है।

इधर, जिला में पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या पर जिला प्रशासन शाम छह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक के कर्फ्यू को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर एसडीओ निशांत कुमार ने जिला में 12 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। शेखपुरा और बरबीघा शहर की जिम्मेवारी नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव अफसर एवं बीडीओ व सीओ को सौंपी गयी है। इसी तरह सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ को मजिस्ट्रेट बनाकर कर्फ्यू को पूरी सख्ती से लागु कराने को कहा गया है। शहर में अब दुकानदारों पर कार्रवाई के बाद रोस्टर के अनुसार दुकान खुलने लगा है। शाम चार बजे दवा दुकान को छोड़कर अन्य सभी दुकानों का शटर बंद हो जा रहा है।

कई दवाएं आउट ऑफ मार्केट:

पिछले एक सप्ताह से दवा दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कई दुकानदार तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर लाइन खड़ाकर लोगों को दवा दे रहें तो कई दुकानों में सोशल डिसटेंश का पालन नहीं किया जा रहा है। हाल यह है कि दवा दुकानें खुलने से पहले ही लोग नंबर लगा देते हैं। सुबह से लेकर दुकान बंद होने तक लोगों की भीड़ दवा दुकानों पर लगी रहती हैं। खासकर जो प्रतिष्ठित दुकान हैं,उसमें तो काफी भीड़ रहती है। ऐसे में दुकानों में अभी अधिक स्टॉफ रखकर दवा बेची जा रही है। अधिकांश ग्राहक सर्दी, खांसी और बुखार की दवा ही खरीद रहे हैं। खरीदारों की भीड़ के कारण कई दवा आउट ऑफ मार्केट हो जा रही है। एंटी एलर्जिक और कोरोना में यूज होने वाली एजीर्थाल दवा आउट ऑफ मार्केट हो जा रही है। हालांकि, अगले दिन फिर दवा उपलब्ध हो जा रही है। कोरोना के कहर में कुछ प्राइवेट एंबुलेंस चालक लोगों का दोहन करने से बाज नहीं आ रहे है। पटना मरीज को ले जाने के लिए 15 हजार तो बिहारशरीफ और पावापुरी जाने के लिए पांच से आठ हजार रुपया तक की वसूली कर रहे हैं। लोगों ने सीएस व डीएम से ऐसे एंबुलेंस चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें