Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsOnline Public Grievance Portal Launched by DM for Easy Access to Services

पहल : अब ऑनलाइन भी जनता दरबार में दे सकते हैं आवेदन

पहल : अब ऑनलाइन भी जनता दरबार में दे सकते हैं आवेदन पहल : अब ऑनलाइन भी जनता दरबार में दे सकते हैं आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 10 March 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
पहल : अब ऑनलाइन भी जनता दरबार में दे सकते हैं आवेदन

पहल : अब ऑनलाइन भी जनता दरबार में दे सकते हैं आवेदन डीएम ने ऑनलाइन पोर्टल का किया शुभारंभ शेखपुरा, निज संवाददाता। डीएम आरिफ अहसन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में आयोजित होने वाले जनता दरबार में कार्यक्रम से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया। जिला जनशिकायत कोषांग के प्रभारी अभिजीत सोनल द्वारा बताया गया कि पोर्टल http//jansamadhanskp.bihar.gov.in पर जाकर अपनी समस्या के समाधान के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अब शारिरीक रूप से जनता दरबार कार्यक्रम में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। आवेदक के निष्पादन की स्थिति की जानकारी उनको दिए गए मोबाईल नंबर पर मिलती रहेगी। पोर्टल की एक और खासियत है कि अगर आवेदक आवेदन करते समय गलत विभाग का नाम दर्ज कर दिये तो, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, यह विभागीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है कि संबंधित आवेदन को उचित प्राधिकार के पास भेज दें। डीएम ने बताया कि आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए यह पोर्टल विकसित किया गया है। जनता की समस्या का समाधान आकर ही हो ,यह जरूरी नहीं है । वे अपनी परेशानी यहां बता सकते है। हम उसका समाधान करेंगे। साथ ही आने जाने पर होने वाले व्यय तहत समय की बचत होगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें