Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफOnline Payment of Holding Tax Introduced by Municipal Corporation in Bihar Sharif

नगर निगम का होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं जमा

नगर निगम का होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं जमानगर निगम का होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं जमानगर निगम का होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं जमा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 16 Nov 2024 09:46 PM
share Share

नगर निगम का होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं जमा 9 फीसद होल्डिंग टैक्स है निर्धारित, बकाया रखने पर भरना होगा जुर्माना नगर आयुक्त ने कहा ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स सेवा का लोग उठाएं लाभ फोटो : शहर : बिहारशरीफ शहर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नगर निगम का होल्डिंग टैक्स की बकाया राशि ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। निगम द्वारा 9 फीसदी होल्डिंग टैक्स निर्धारित है। बकाया रखने पर जुर्माने की राशि भरनी होगी। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर निगम द्वारा ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स सेवा जारी है। शहर के लोग इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं। कहीं से भी अपने मकान का टैक्स जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुखता के साथ राजस्व वसूली करने का आदेश कर संग्रहकों व अन्य संबंधित कर्मियों को दी गयी है। लोगों से भी होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करने की अपील की है। ताकि, जुर्माना भरने से बचा जा सके। होल्डिंग टैक्स का निर्धारण तीन श्रेणी में किया गया है। मुख्य प्रधान सड़क, मुख्य सड़क व अन्य सड़क। इन तीनों को भी तीन कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें पूर्णत: वाणिज्यक/औद्योगित, अन्य व तीसरा पूर्णत: आवासीय शामिल है। कितना निर्धारित है टैक्स : प्रधान मुख्य सड़क पर अगर पक्का व्यवसायिक मकान है, तो 36 रुपये प्रति वर्ग फीट, अन्य है तो 24 रुपये, पूर्णत: आवासीय का दर 12 रुपये प्रति वर्ग फीट निर्धारित है। नगर आयुक्त ने बताया कि कर संग्रहकों (टीसी) को टैक्स की सही जानकारी देने को कहा गया है। यदि टीसी सही जानकारी नहीं देता है, तो सीधे कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। सड़कों की निर्धारित कैटेगरी : प्रधान मुख्य सड़कें : बबुरबन्ना मोड़ से दक्षिण सोहसराय, अस्पताल मोड़ होते हुए कारगिल चौक, बबुरबन्ना मोड़ से देवीसराय बाईपास होते हुए कारगिल चौक, भरावपर चौक से पश्चिम देवीसराय पंचाने नदी, भरावपर से नालंदा महिला कॉलेज होते हुए पुलपर, खंदकपर तिराहा होते हुए रेलवे गुमटी, खंदकपर मोड़ से नईसराय चौक होते हुए कचहरी चौक से अस्पताल चौक, सोहसराय चौक से तालाबपर (यादव चौक) तक। नईसराय चौराहा से रेलवे स्टेशन, कचहरी चौक से कागजी मोहल्ला होते हुए एतवारी बाजार, अंबेर तिराहा से रहुई मोड़ से शेखाना दरगाह तक। कचहरी चौक से दक्षिण पुलपर होते हुए दरगाह मोड़, पोस्ट ऑफिस मोड़ से लहेरी मोहल्ला होते हुए चौक पर हलबट्टा बाजार, अस्पताल चौक से सुभाष पार्क होते हुए बड़ी पहाड़ी बाईपास, नाला रोड (आनन्द मार्ग) से अस्पताल, महलपर तिराहा से पश्चिम खंचिया गली होते हुए मेन रोड, सालूगंज चौराहा से उत्तर नवाब रोड भुसट्टा होते हुए पुलपर व भैंसासुर चौराहा से पोस्ट ऑफिस चौक तक। शहर की मुख्य सड़कें : बड़ी पहाड़ी शिव मंदिर के सिंगारहाट होते हुए मोगलकुआं, महलपर तिराहा से पुरख रामलखन सिंह यादव कॉलेज, खंचिया गली मोड़ से सस्ती स्थान जानकी साव के मकान होते हुए लहेरी थाना, बेलीसराय मोड़ से कलाली होते हुए लहेरी थाना मोड़, खंदकपर तिराहा से सकुनत, खंदकपर देवी स्थान से बनौलिया अख्तर मियां के नया मकान, करूणाबाग से सोहसराय अड्डापर, पोस्ट ऑफिस के उत्तर मोड़ से डॉ. विनय कुमार के क्लिनिक से आर्य समाज तक। सालूगंज मोड़ से दक्षिण अखाड़ा पर होते हुए कदरा मोड़, रामचन्द्रपुर सामुदायिक भवन से पूर्व बस स्टैंड (रामचन्द्रपुर) तक। बेलीसराय मोड़ से टाउन हाई स्कूल से होते हुए पूरब मोभागंज चौराहा तक, बड़ी दरगाह थाना से अलीनगर झींगनगर होते हुए मीरगंज तक। अन्य श्रेणी के मकान : इन दोनों के अधीन नहीं आने वाले मकानों को अन्य श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी को भी पूर्णत: वाणिज्यक या औद्योगिक, अन्य और तीसरा पूर्णत: आवासीय, मोहल्ले के अंदर व्यवसायिक, गलियों का मकान की श्रेणी तय की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें