एक लाख 47 हज़ार लोगों को पड़ा कोरोना का पहला डोज
एक लाख 47 हज़ार लोगों को पड़ा कोरोना का पहला डोजएक लाख 47 हज़ार लोगों को पड़ा कोरोना का पहला डोजएक लाख 47 हज़ार लोगों को पड़ा कोरोना का पहला डोजएक लाख 47 हज़ार लोगों को पड़ा कोरोना का पहला डोजएक लाख 47 हज़ार...
एक लाख 47 हज़ार लोगों को पड़ा कोरोना का पहला डोज
करीब 21 हज़ार जीविका दीदियों ने लगवाया टीका
सबसे अधिक सिलाव में 2038 का हुआ वैक्सीनेशन
7 अप्रैल तक सबसे कम 90 दीदियों को करायपरसुराय में लगा टीका
डीएम ने कहा-हर हाल में सरकार के लक्ष्य को किया जाएगा पूरा
बिहारशरीफ़। हिंदुस्तान संवाददाता
ज़िले में कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कराने वालों का लक्ष्य निर्धारित है। विभाग ने ज़िलेभर में कुल 6 लाख 36 हज़ार 370 लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। उसके अनुसार कोरोना का पहला डोज एक लाख 46 हज़ार 940 लोगों को दिया जा चुका है। जबकि 2 से 7अप्रैल तक करीब 20 हज़ार 838 हज़ार जीविका दीदियों ने टीका लगवाया है। इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सिलाव प्रखंड क्षेत्र में 2038 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। जबकि, जिलेभर में सबसे कम करायपरसुराय में मात्र 90 जीविका दीदियों को कोरोना का टीका लगा है।
डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि हर हाल में सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि जिलेभर में 2 अप्रैल को 1810, 3 को 3334, 4 को 2204, 5 को 5138, 6 को 6450 और 7 अप्रैल को 1902 जीविका दीदीयों को वैक्सीनेशन किया गया। इसमें अस्थावां में 3414, बेन में 687, बिहारशरीफ़ में 883, बिन्द में 1488, चंडी में 1456, एकंगरसराय में 1561, गिरियक में 696, हरनौत में 931, हिलसा में 1130, इस्लामपुर में 370, करायपरसुराय में 90, कतरीसराय में 120, नगरनौसा में 258, नूरसराय 579, परवलपुर में 854, रहुई में 1098, राजगीर में 1296, सरमेरा 1440, सिलाव 2038 और थरथरी में 449 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिलेभर में तेज़ी से लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह पर केंद्र बनाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। संबन्धित अधिकारियों को भी इसमें तेज़ी लाने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।