सरमेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन
सदस्यों के लिए नौ लोगों ने किया नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच कल से सदस्यों के लिए नौ लोगों ने किया नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच कल से सरमेरा, निज प्रतिनिधि। सरमेरा व्यापार मंडल चुनाव के लिए...
सदस्यों के लिए नौ लोगों ने किया नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच कल से सरमेरा, निज प्रतिनिधि। सरमेरा व्यापार मंडल चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन कार्य समाप्त हो गयी। नामांकन पत्रों की जांच 27-28 दिसंबर को होगा। बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया है। इसमें महेंद्र सिंह, चमारी प्रसाद, आभा देवी शामिल है। इसी प्रकार विभिन्न कोटी सस्यों के लिए 10 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल कया है। सामान्य कोटी से सुनील कुमार, अजय सिंह व रानी देवी शामिल है। अनुसूचित जाति वर्ग से दरोगा पासवान, पिछड़ा वर्ग से शकील सिंह, शैलेंद्र कुमार शिवनंदन प्रसाद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से जर्नादन राय, रामपदारर्थ सिंह व केदार प्रसाद शामिल है। 30 दिसंबर तक नाम वापसी का समय है। 8 जनवरी को मतदान व मतगणना होगी। नामांकन समाप्त होने के बाद चुनावी प्रक्रिया का एक चरण समाप्त हो गयी है। 27-28 को नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन वापसी के नाम स्पष्ट होगा कि कितने लोग चुनाव मैदान में रहते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।