Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNine dead including headmaster from Corona

कोरोना से हेडमास्टर समेत नौ की मौत

कोरोना से हेडमास्टर समेत नौ की मौत कोरोना से हेडमास्टर समेत नौ की मौत कोरोना से हेडमास्टर समेत नौ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 29 April 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना से हेडमास्टर समेत नौ की मौत

मरने वालों में दो शिक्षक व एक रेलकर्मी भी शामिल

एकंगरसराय के अरविंद की विम्स में हुई मौत

मरने वालों की संख्या हुई 73

फोटो:

एकंगरसराय बैरिकेडिंग : एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय की पटेल गली में बैरिकेडिंग के लिए लगा बांस-बल्ला।

बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान टीम

कोरोना से रहुई के शाहपुर मध्य विद्यालय के हेडमास्टर जफर अली अंजुम समेत नौ की मौत हो गयी। मरने वालों में दो शिक्षक व एक रेलकर्मी भी शामिल हैं। एकंगरसराय के अरविंद कुमार पांडेय की पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई। इसके साथ ही, जिला में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 73 हो गयी है।

बुधवार को मिडिल स्कूल शाहपुर के एचएम जफर अली अंजुम की मौत कोरोना संक्रमित होने से हो गया। उनके सहयोग एचएम मोहम्मद निशात आलम ने बताया कि मृतक एचएम वर्ष 2018 में शाहपुर मिड्ल स्कूल के एचएम बने थे। वे बहुत ही अच्छे विचार के व मिलनसार व्यक्ति थे। 20 अप्रैल को पावापुरी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। इसमें वे संक्रमित पाए गए थे। तबसे वे घर में ही आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे थे। बुधवार की रात में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। रहुई मिडिल स्कूल में शिक्षकों ने दो मिनट मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की। वहीं हरनौत के कौशलपुर के पूर्व शिक्षक उमेश रविदास की मौत हो गयी। वे वर्तमान में बिहारशरीफ के पीएल साहू हाईस्कूल में कार्यरत थे। इस्लामपुर प्रखंड के सीआरसी सह मध्य विद्यालय के समन्वयक अनिल पासवान की भी कोरोना से मौत हो गयी। इनकी मौत से शिक्षक समाज काफी सदमे में है। रहुई प्रखंड के गैबी गांव निवासी 75 वर्षीय कृष्ण मोहन व परवलपुर बाजार निवासी 55 वर्षीय संजय कुमार की मौत बिहारशरीफ बीड़ी मजदूर अस्पताल में हो गयी। जबकि, परवलपुर के सिनामा गांव निवासी 60 वर्षीय नरेश राउत की मौत उनके गांव में होम आइसोलेशन में हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें