Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNew Work Roster Issued for Bihar Education Officials DPO and BEO Responsibilities Defined

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए नया रोस्टर जारी

डीपीओ व दो प्रखंडों के प्रभार में रहने वाले बीईओ पर आदेश लागू शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्य करने की नया रोस्टर जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 8 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on

डीपीओ व दो प्रखंडों के प्रभार में रहने वाले बीईओ पर आदेश लागू बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग के डीपीओ सह बीईओ (प्रभार) में रहने वाले अधिकारियों के लिए कार्य करने का नई रोस्टर जारी किया गया है। वरीय अधिकारी के आदेश पर डीईओ ने डीपीओ व दो प्रखंडों के प्रभार में रहने वाले बीईओ के नाम पत्र जारी किया है। डीपीओ को मंगलवार व शुक्रवार को विभागीय वीसी में शामिल होने का आदेश दिया है। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ अनिल कुमार को आवंटित प्रखंड अस्थावां में सोमवार व शनिवार को रहकर कार्य निष्पादित करने को कहा है। इसके साथ ही इन पर एमडीएम व साक्षरता की भी जिम्मेवारी हैं। समग्र शिक्षा व योजना लेखा डीपीओ शाहनवाज को राजगीर प्रखंड में बुधवार व शनिवार तो सिलाव प्रखंड में सोमवार व गुरुवार को कार्य निपटारा करने को कहा गया है। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर सोमवार व गुरुवार को रहुई तो बुधवार व शनिवार को नूरसराय प्रखंड में रहकर कार्य करेंगे। इसी तरह, कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीईओ कुमारी उषा परवलपुर में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को तो मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को इस्लामपुर प्रखंड में रहेंगी। बीईओ अब्दुल मन्नान को सोमवार, बुधवार व गुरुवार को कतरीसराय तो मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को बिहारशरीफ प्रखंड में रहकर शिक्षकों की समस्या व अन्य समस्याओं का निदान करने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें