Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNew Sarmera Nagar Panchayat Office to be Constructed on 2 76 Acres

जगह चिह्नित, 2.76 एकड़ में बनेगा सरमेरा नगर पंचायत कार्यालय

जगह चिह्नित, 2.76 एकड़ में बनेगा सरमेरा नगर पंचायत कार्यालयजगह चिह्नित, 2.76 एकड़ में बनेगा सरमेरा नगर पंचायत कार्यालयजगह चिह्नित, 2.76 एकड़ में बनेगा सरमेरा नगर पंचायत कार्यालयजगह चिह्नित, 2.76 एकड़ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 13 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
जगह चिह्नित, 2.76 एकड़ में बनेगा सरमेरा नगर पंचायत कार्यालय

जगह चिह्नित, 2.76 एकड़ में बनेगा सरमेरा नगर पंचायत कार्यालय प्लस टू बालिका विद्यालय के पश्चिम में मिली जमीन सीओ से एनओसी मिलते ही शुरू होगी टेंडर की प्रक्रिया फोटो : सरमेरा नगर : इसी प्लस टू बालिका विद्यालय के बगल में बनेगा सरमेरा नगर पंचायत कार्यालय भवन। सरमेरा, निज संवाददाता। अब तक नगर पंचायत कार्यालय प्रखंड परिसर में ही चल रहा था। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही थी। नगर पंचायत कार्यालय बनाने के लिए शहर में जगह चिह्नित हो चुकी है। प्लस टू बालिका विद्यालय से पश्चिम 2.76 एकड़ जमीन इसके लिए चिह्नित की गयी है। मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने गुरुवार को इसका निरीक्षण किया। मुख्य पार्षद ने कहा कि जमीन मिल चुकी है। वहां कार्यालय भवन बनाने के लिए सीओ को पत्र लिखा गया है। उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की गयी है। वहां से एनओसी मिलते ही टेंडर की प्रकिया शुरू हो जाएगी। नगर पंचायत का अपना कार्यालय भवन होने पर अन्य कामों का बेहतर तरीके से निपटारा किया जा सकेगा। चयनित जमीन गैरमजरुआ आम है। इसे सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित किया गया था। इसकी अविलंब मापी करा एनओसी मांगी गयी है। ताकि, आगे की कार्रवाई जल्द शुरू करायी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें