नीट पेपर लीक का मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर पर ईओयू ने चिपकाया इश्तेहार
नीट पेपर लीक का मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर पर ईओयू ने चिपकाया इश्तेहार नीट पेपर लीक का मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर पर ईओयू ने चिपकाया इश्तेहार

नीट पेपर लीक का मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर पर ईओयू ने चिपकाया इश्तेहार 8 माह से चल रहे हैं फरार , अबतक पेपर लीक में मुखिया पुत्र समेत 36 गिरफ्तार तीन बार घर पर आकर जांच कर चुके हैं ईओयू और सीबीआई के अधिकारी फोटो : नगरनौसा : नगरनौसा के शाहपुर बलवा गांव में संजीव मुखिया के घर पर इश्तेदार चिपकाती ईओयू की टीम। नगरनौसा (नालंदा), निज संवाददाता। चर्चित नीट पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया उर्फ संजीव मुखिया पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को पटना से ईओयू की टीम संजीव मुखिया के नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव स्थित घर पहुंची। स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से संजीव मुखिया के घर पर इश्तिहार चिपकाया। जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा। बताया गया कि तय तिथि तक आत्मसमर्पण न करने पर घर की कुर्की जब्त की जाएगी। बता दें कि नीट पेपर लीक मामला उस वक्त और तूल पकड़ लिया था, जब जांच में मास्टरमाइंड नालंदा के संजीव मुखिया, उसका पुत्र और उसके गैंग का नाम सामने आया था। मामले की जांच पटना पुलिस के अलावे सीबीआई और आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गयी। सीबीआई ने मामले में बिहार , झारखंड , यूपी समेत अबतक 33 जगहों पर छापेमारी कर 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां हुई हैं। सीबीआई ने शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर में नीट पेपर लीक मामले की जांच शुरू की थी । मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर और उसके ऑफिस में अबतक तीन बार ईओयू और सीबीआई के अधिकारी आकर जांच कर चुके हैं। छापेमारी में साढ़े 11 लाख नकद, दो, चार और 16 पहियों वाले कई वाहनों के कागजात मिले हैं। दर्जनभर से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये जा चुके हैन। संजीव मुखिया नूरसराय स्थित नालंदा हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकि सहायक के पद पर तैनात था। संजीव मुखिया का आपराधिक इतिहास: संजीव कुमार का नाम पहले भी 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा और बीएससी समेत अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक में सामने आया था, जिसके चलते वह जेल भी जा चुका है। नगरनौसा और गांव के ग्रामीणों का कहना है कि लगातार पेपर लीक मामले में पिता-पुत्र का नाम आने के कारण पूरे क्षेत्र की छवि धूमिल हुई है। मुखिया के कार्यकाल के दौरान भी उसपर कई अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। शाहपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी संजीव मुखिया और उनके पुत्र डॉ शिव कुमार का नाम पेपर लीक मामले में आ चुका है। राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी रही विवादों में: संजीव मुखिया ने अपनी राजनीतिक पहचान बनाने के लिए पहले जदयू फिर लोजपा का दामन थामा था । उन्होंने अपनी पत्नी ममता कुमारी को 2019 में हरनौत विधानसभा से जेडीयू के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़वाया था। हालांकि, चुनाव में उनकी पत्नी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।