एनसीसी दिवस : जवानों में भरा गया अनुशासन व देशभक्ति का जज्बा
एनसीसी दिवस : जवानों में भरा गया अनुशासन व देशभक्ति का जज्बाएनसीसी दिवस : जवानों में भरा गया अनुशासन व देशभक्ति का जज्बाएनसीसी दिवस : जवानों में भरा गया अनुशासन व देशभक्ति का जज्बाएनसीसी दिवस : जवानों...
एनसीसी दिवस : जवानों में भरा गया अनुशासन व देशभक्ति का जज्बा केक काट जवानों ने मनाया 76वां स्थापना दिवस कर्नल बहरी ने कहा आज कैडेटों के लिए गौरव का दिन फोटो : एनसीसी 38 : बिहारशरीफ 38 बटालियन कार्यालय परिसर में रविवार को एनसीसी के 76वां स्थापना समारोह में कैडेट्स के साथ केक काटते कर्नल राजेश बहरी व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। कल्याणपुर बिहारशरीफ 38 बटालियन कार्यालय परिसर में रविवार को एनसीसी के 76वां स्थापना समारोह में कैडेट्स के साथ कर्नल राजेश बहरी व अधिकारियों ने केक काटकर जवानों में अनुशासन व देशभक्ति का जज्बा भरा। कहा आज कैडेटों के लिए गौरव का दिन है। 24 नवंबर 1948 में जिस मकसद से इसका गठन किया गया था, उससे आगे बढ़कर हमारे कैडेटों ने सेवा दी है। एनसीसी से जुड़कर देश के कई बड़े ओहदे पर अपनी सेवा दे रहे हैं। एकता, अनुशासन और देशभक्ति का जो जज्बा हमें पढ़ाया जाता है। उसे हम आज के दिन याद करते हैं और बटालियन से जुड़ने वाले कैडेटों को उस जज्बा को भरते हैं। इससे समाज में हम शिक्षित और कौशल युवाओं को तैयार करते हैं। ये युवा आगे चलकर हर जगह पर अपनी सेवा देने से किसी तरह से पीछे नहीं हटते हैं। जिला के किसी भी पर्व, त्योहार व महोत्सव में कैडेटों का काफी योगदान रहा है। चाहे राजगीर महोत्सव हो या मलमास मेला, छठ जैसे महापर्व में भी घाटों पर इनकी सेवा अहम होती है। उन्होंने कहा कि इस युवा पीढ़ी में अपने घर परिवार को छोड़ देश और समाज के लिए बहुत कुछ करने का जज्बा है। जो उन्हें खास बनाता है। आज कॉलेजों व अन्य जगहों पर भी कई तरह के कार्यक्रम हुए। कैडेटों को शिक्षा, सामाजिक दायित्व और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। मौके पर नायब सुबेदार रुपेश गुरुंग, सतेंद्र सिंह, नवनीत आनंद, मान सिंह, रौशन श्रेष्ठ, कैडेट सत्यम कुमार, किरण कुमारी के अलावा किसान और पटेल कॉलेज के सैकड़ों कैडेट मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।